UP Weather: राजधानी में बूंदाबादी, कोहरे का अलर्ट

तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी

0

UP Weather: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मंगलवार को कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हुई. बारिश की वजह से सर्दी और बढ़ गई है. प्रदेश में सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे. इससे सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग और बच्चों को हो रही है. रात के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कोहरा छाया रहेगा. इस बीच अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. आज बुधवार 10 जनवरी को मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है.

इन जिलों में बारिश की चेतावनी…

मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 के जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की साथ हो घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश की राजधानी में आधी रात को बूंदाबांदी हुई. कोहरे के साथ तेज हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. लखनऊ, मेरठ, बरेली, कानपुर समेत 5 शहरों में कोल्ड डे रिकॉर्ड हुआ है. प्रदेश के सभी जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार यूपी के अलग-अलग शहरों में शुक्रवार से धूप निकल सकती है पर ठंड भी रहेगी.

पछुआ बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन

लखनऊ- पछुआ बर्फीली हवाओं ने गलन बढ़ाई है. 4 डिग्री तक गिरा पारा. अभी और जारी रहेगा शीत लहर का कहर. बादलों की आवाजाही के बीच बूंदा-बांदी की भी संभावना. घने कोहरे के कारण ट्रेन और हवाई सफर रहेगा प्रभावित.

कोल्ड डे जैसी स्थिति

यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को कोल्ड डे जैसी स्थिति बनती दिखी. सोमवार को चटख धूप के बाद रात से ही कोहरे का असर शुरू हुआ था. मंगलवार को दिन में कई जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. इस कारण सर्दी भी बढ़ी. बाहर निकलने पर शरीर को गलाने वाली सर्दी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया.

पत्रकारिता सभ्यता का दर्पण और खोजी इसका एक्सरे : हाईकोर्ट

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ के आसमान में बादलों का असर बुधवार को भी दिख सकता है. इसके साथ ही बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा और इटावा में भी घना कोहरा पड़ सकता है. हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, गोंडा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और कासगंज में घना कोहरा पड़ने को लेकर यलो अलर्ट जारी है.

यूपी के इन हिस्सों में छाया कोहरा

आपको बता दें कि बुधवार को आगरा, अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं और बहराइच में घना कोहरा पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं. इन जिलों में कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी हुआ है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More