यूपी पहुंचा मंकीपॉक्स, गाजियाबाद में मिले दो मरीज

0

देशभर में तेजी से फ़ैल रहा मंकीपॉक्स वायरस अब यूपी में दस्तक दे चुका है. यहां के गाजियाबाद में मंकीपॉक्स के दो संदिग्ध मरीज मिले हैं. एक मरीज का सैंपल पुणे भेजा गया है और दूसरा मरीज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती मरीज में बुखार और त्वचा पर दानों के लक्षण पाए गए हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.

गाजियाबाद में मंगलवार को एक अन्य मंकीपॉक्स के एक संदिग्ध मरीज मिलने पर उसका नमूना जांच के लिए पुणे भेजा गया है. 28 वर्षीय युवक अर्थला का रहने वाला है और साहिबाबाद क्षेत्र की निजी कंपनी में कार्य करता है. युवक एमएमजी अस्पताल की ओपीडी में इलाज कराने के लिए आया था. लक्षण मिलने पर ओपीडी में इलाज कर रहे डाक्टर ने मामले की सूचना सीएमओ और सर्विलांस अधिकारी को दी. इसके बाद युवक का नमूना जांच के लिए पुणे भेज दिया. हालांकि, युवक अपने घर है.

वहीं, ट्रांस हिंडन में रहने वाले एक युवक में मंकीपॉक्स की पुष्टि दिल्ली में हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसके बारे में जानकारी होने से इंकार किया है. जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि मरीज का सैंपल लेकर जांच को पुणे भेज दिया है. अर्थला का एक युवक ओपीडी में पहुंचा. डॉक्टरों  ने मरीज के शरीर के दाने देखकर मंकीपॉक्स मानते हुए तुरंत परामर्श लिख दिया. विभाग ने सैंपल लेकर जांच को नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलाजी (एनआइवी) पुणे भेज दिया है.

एमएमजी अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि यह बीमारी मंकीपॉक्स नाम के वायरस से होती है. मंकीपॉक्स, ऑर्थोपॉक्स वायरस परिवार का हिस्सा है. इसमें भी चेचक की तरह शरीर पर दाने हो जाते हैं. दरअसल, चेचक को फैलाने वाला वैरियोला वायरस भी ऑर्थोपॉक्स फैमिली का ही हिस्सा है. मंकीपॉक्स के लक्षण चेचक की तरह गंभीर नहीं, बल्कि हल्के होते हैं. यह बहुत कम मामलों में ही घातक होता है. इसका चेचक से कोई लेना-देना नहीं है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More