‘यूपी तक’ करने जा रहा है संगम किनारे सियासी महारथियों के साथ बैठक, जुड़ेंगे तमाम राजनीतिक दिग्गज
सूबे की जनता को हर दल का हिसाब किताब समझाने के लिए ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप की वेबसाइट ‘यूपी तक’ (UP TAK) तमाम सियासी दिग्गजों के साथ राजनीतिक सवाल जवाब करने जा रहा है।
देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में चुनावी चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। सत्ता के गलियारों में राजनीतिक शोर गूंजना शुरू हो गया है। सियासी पार्टियां भी अपनी अपनी रणनीति के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी हैं। ऐसे में सूबे की जनता को हर दल का हिसाब किताब समझाने के लिए ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप की वेबसाइट ‘यूपी तक’ (UP TAK) तमाम सियासी दिग्गजों के साथ राजनीतिक सवाल जवाब करने जा रहा है।
चुनावी मुद्दों पर चर्चा:
बता दें ‘यूपी तक’ का यह खास चुनावी कार्यक्रम 18 सितंबर को प्रयागराज में होगा। जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के सियासी महारथियों के साथ चुनावी मुद्दों पर चर्चा होगी। प्रयागराज से शुरू ‘यूपी तक’ का यह पहला बड़ा कार्यक्रम है जिसके माध्यम से चैनल सूबे के हर हलचल को गांव गांव तक पंहुचाएगा।
‘यूपी तक’ के इस विशेष कार्यकम में योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बसपा महासचिव सतीश चंद्रा मिश्रा, कांग्रेस से प्रमोद तिवारी, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचिव इन्द्रजीत सरोज, AIMIM से असदुद्दीन ओवैसी, आम आदमी पार्टी से संजय सिंह, अपना दल से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और चंद्रशेखर आजाद जैसे प्रमुख सियासी दिग्गज तीखें सवालों के जवाब देंगे।
उत्तर प्रदेश की सियासी बयार का लेंगे जायज़ा, संगम किनारे की जाएगी यूपी की राजनीति के महारथियों के साथ बैठक। कुछ उनकी सुनेंगे, कुछ जनता की पूछेंगे। 18 सितंबर को जुड़िए हमारे साथ #UPTakBaithak में। #UPKiska #UPElections2022 pic.twitter.com/Qhh7zOZ84H
— UP Tak (@UPTakOfficial) September 17, 2021
‘यूपी तक’ (UP TAK)
‘यूपी तक’ चंद दिनों पहले लांच हुआ ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप का डिजिटल चैनल है। यह पहला ऐसा चैनल है जहां दर्शकों एवं पाठकों को सिर्फ उत्तर प्रदेश की हर छोटी बड़ी ख़बरें प्राप्त होती हैं।
यह भी पढ़ें: उपलब्धि के शीर्ष से गुमनामी के अंधेरे तक, जानिए कौन थे भारत के सबसे योग्य व्यक्ति श्रीकांत जिचकर…
यह भी पढ़ें: अनोखा है कानपुर का जगन्नाथ मंदिर, गर्भगृह में लगा चमत्कारी पत्थर करता है ‘भविष्यवाणी’
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)