यूपी: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश को मिल सकती हैं पांच नई ट्रेनें
पटना और देहरादून के लिए चलेगी वंदेभारत
लोकसभा चुनाव से पहले लखनऊ को पांच नई ट्रेनों की सौगात मिल सकती है. लखनऊ से मुंबई, पुरी, कटरा, देहरादून व पटना के लिए नई ट्रेनें शुरू कराने की तैयारी है. लखनऊ से पटना व देहरादून के लिए वंदेभारत एक्सप्रेस चलाई जाएंगी, तो दूसरी ओर गोमतीनगर स्टेशन से पुरी, कटरा व मुंबई की ट्रेनें पटरी पर उतरेंगी.पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का गोमतीनगर रेलवे स्टेशन भव्य व अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने इस स्टेशन की नींव रखी थी. गोमतीनगर से कामाख्या व जयपुर के लिए ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं, जबकि अगले चरण में पुरी, मुंबई व कटरा की ट्रेनें पटरी पर उतारी जानी हैं.
लखनऊ से पुरी के लिए अभी नीलांचल एक्सप्रेस चलाई जा रही है. ऐसे में पुरी के लिए एक और ट्रेन मिल जाने से यात्रियों को राहत मिलेगी. इस ट्रेन का रूटमैप तैयार किया जा रहा है. लखनऊ से वैष्णो देवी कटरा के लिए नई ट्रेन शुरू करने की घोषणा गत जून में ही हो चुकी है. इसको पटरी पर उतारने के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार किया जा रहा है. ऐसे ही यहां से मुंबई के लिए डायरेक्ट ट्रेन भी शुरू करने की उम्मीद है.
फिरोजाबाद में 3 बच्चे जिंदा जले, सभी की मौत
देहरादून, पटना के लिए वंदेभारत चलेंगी
रेलवे अफसर बताते हैं कि पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस गोरखपुर से लखनऊ के बीच शुरू हो चुकी है. ऐसे में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को भी वंदेभारत ट्रेनें मिलनी हैं. लखनऊ से पटना व लखनऊ से देहरादून वाया मुरादाबाद वंदे भारत चलाई जाएंगी.इनके टाइमटेबल पर काम किया जा रहा है.
पीएम मोदी दे सकते हैं सौगात
रेलवे प्रशासन की तैयारी है कि वंदेभारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएं. वहीं, गोमतीनगर से पुरी, कटरा व मुंबई की ट्रेनों को रेलमंत्री, चेयरमैन रेलवे बोर्ड हरी झंडी दिखा सकते हैं.