यूपी : 49568 कांस्टेबल भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस एवं पीएसी में सिपाही के पदों पर सीधी भर्ती 2018 के चयनित अभ्यर्थियों ने मेडिकल परीक्षण और ट्रेनिंग में देरी होने को लेकर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षण और ट्रेनिंग में देरी होने को लेकर जमकर विरोध दर्ज करा रहे है। ट्विटर पर #upp49568पुलिसभर्ती के साथ हजारों ट्वीट किए जा चुके है और लगातार ट्वीटस की संख्या बढ़ रही है।
#upp49568पुलिसभर्ती
Joining karao @myogiadityanath @yadavakhilesh @dgpup pic.twitter.com/Pce48t5QqI— Vipu (@Vipu27875665) January 10, 2021
अभ्यर्थियों की मांग है कि ट्रेनिंग चार चरणों की बजाय दो चरणों में समाप्त कराई जाए। अभ्यर्थी अपने ट्वीट में सीएम योगी, सीएम ऑफिस और यूपी पुलिस को टैग करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें परीक्षा दिए दो साल से ज्यादा समय बीत चुका है।
#upp49568पुलिसभर्ती
49568 UP Police ka exam DV/PST/PET sab shath shath hua to joining me 2 sal ka difference kyo 2 bech me joining karaye#upp49568पुलिसभर्ती #upp49568मेडिकल #UPP49568_JOINING_PAC @myogiadityanath @dgpup @CMOfficeUP @Live_Hindustan @JagranNews @r9_tv pic.twitter.com/3uL7ZVKSla— Sarfaraz Alam (@Sarfara26625507) January 10, 2021
अब अगर चार चरणों में ट्रेनिंग कराई जाती है तो उन्हें 2022 में जाकर नियुक्ति मिलेगी। दो चरणों में ट्रेनिंग करवाकर ज्वॉइनिंग दी जानी चाहिए। कुछ अभ्यर्थियों ने हैश टैग #upp49568_में_शेष_35568_की_नियुक्ति_एकसाथ के साथ ट्वीट कर रहे है।
#upp49568पुलिसभर्ती
Jaldi joining do hame @myogioffice @UPGovt @CMOfficeUP pic.twitter.com/iRfaDJBREE— Pradeep Kumar (@Pradeep80462867) January 10, 2021
अभ्यर्थियों की मांग है कि छह महीने में नियुक्ति देने का वादा किया गया था लेकिन अगर चार चरणों में ट्रेनिंग हुई तो 2022 आ जाएगा। शेष बचे 35568 (सिविल व पीएसी) अभ्यर्थियों को एक साथ ट्रेनिंग दी जाए।
https://twitter.com/NavalKishore01/status/1348146196372541440?s=20
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में शुरू होगी 56,808 सिपाहियों की भर्ती
यह भी पढ़ें: पुलिस बनी किडनैपर, फिरौती में मांगे एक करोड़ रुपए
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]