पूर्णिमा स्नान के मौके पर चलेंगी कुंभ स्पेशल बसें
यूपी (UP) रोडवेज माघी पूर्णिमा स्नान के मद्देजनर सोमवार से स्पेशल बसों का संचालन करेगा। जिसमें प्रदेशभर से 2500 व लखनऊ परिक्षेत्र से 400 बसें चलाई जाएंगी।
रीजनल मैनेजर पल्लव बोस ने शनिवार शाम सभी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को कुंभ स्पेशल बसों के संचालन के लिए तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।
Also Read : कहीं एक और सर्जिकल स्ट्राइक न हो इसलिए डरा पाकिस्तान, उठाया ये कदम
दूसरी ओर प्रयाग में पहुंचने के बाद श्रद्धालुओं को शटल सेवाओं से फ्री यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रोडवेज के प्रवक्ता अनवर अंजार ने बताया कि माघी पूर्णिमा का स्नान 19 फरवरी को है। रोडवेज ने तृतीय चरण में 165 मार्गों पर 2500 बसें चलाने की तैयारी की है।
इनमें से कैसरबाग, आलमबाग व चारबाग बस अड्डे से हर आधे घंटे पर कुंभ स्पेशल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। माघी पूर्णिमा व शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को देव प्रयाग (रूद्रपुर) अस्थाई बस स्टेशन तक पहुंचाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)