UP Power Corporation: हड़ताल पर जा सकते हैं बिजली कर्मचारी
उत्तर प्रदेश विद्युत मजदूर पंचायत के प्रतिनिधियों और पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष के बीच द्विपक्षीय वार्ता और लम्बित समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर बिजलीकर्मी हड़ताल पर जा सकते हैं.
इस मामले को लेकर बुधवार को विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधियों, सदस्यों की भिखारीपुर स्थित यूनियन भवन में आरके वाही की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें वक्ताओं ने प्रबंध निदेशक पूर्वांचल से अपील किया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड व मुख्य सचिव के आदेश के अनुपालन में लंबित मांगों पर जल्द से जल्द द्विपक्षीय वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराया जाय. अन्यथा कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
Als0 Read : Gyanvapi-Shringaar Gauri controversy- सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक हो न हो पर आदेश कल
आश्वासन के बाद भी नही हुआ समस्याओं का निराकरण
वक्ताओं ने कहाकि कार्पोरेशन प्रबंधन से 20 दिसम्बर को द्विपक्षीय वार्ता में अध्यक्ष ने स्पष्ट किया गया कि 16 से 19 मार्च की हड़ताल में भाग लेनेवाले किसी कर्मचारी का ना तो पेंशन रोका जाएगा और न पदोन्नति व वार्षिक बढ़ोतरी रोकी जाएगी. तब बताया गया था कि सभी जरूरी निर्देश डिस्कॉम को दिये जा चुके हैं. संगठन प्रतिनिधियों से भी द्विपक्षीय वार्ता कर समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद डिस्काम स्तर से मंडल और खंड स्तर से वर्षों से पदोन्नति की कार्यवाही नहीं की जा रही है. वर्षों से कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण लंबित है. इसका समाधान नहीं किया जा रहा है. दिपक्षीय वार्ता के लिए बार-बार अनुरोध करने के बाद ही वार्ता नहीं की जा रही है. इसके कारण समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहाकि ओटीएस योजना में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा. बावजूद इसके अच्छा प्रदर्शन करने वाले खंडों, मंडलों, जोनों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन करने में भी कोताही की जा रही है. पावर कारपोरेशन के निर्देश और मुख्य सचिव के आदेश का पालन करने में की जा रही हीलाहवाली से कर्मचारियों में असंतोष है. इसके कारण विद्युतकर्मी आंदोलन का रास्ता अपनाने पर बाध्य हो सकते हैं. बैठक में डॉ. आरबी सिंह, ओपी सिंह, जीउत लाल, विजय सिंह, राघवेन्द्र गोस्वामी,अमितानंद त्रिपाठी, गुलाबचंद, तपन चटर्जी, केपी दुबे,सुरेश सिंह, अंकुर पांडेय आदि रहे.