UP Police SI Vacancy 2023: यूपी में कुशल खिलाड़ी बनेंगे पुलिस के दारोगा
91 पदों पर निकली वैकेंसी, 35 पद महिलाओं के लिए
UP Police SI Vacancy 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस में पहली बार सब इंस्पेक्टर पद पर कुशल खिलाड़ियों की भर्ती जारी की गयी है. इच्छुक अभ्यार्थी 9 जनवरी तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अनुसार सब इंस्पेक्टर के 91 पदों पर योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन uppbpb.gov.in की साइड के माध्यम से कर पाएंगे. इन 91 पदों में से 56 पर पुरुष और 35 पद महिला खिलाड़ी के लिए है. 11 जनवरी तक आवेदन किया जा सकेगा, इसका शुल्क 400 रुपये होगा.
ये रखी गई है शर्त
आवेदन करने वाले खिलाड़ियों को स्नातक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. यदि किसी को उत्कृष्ट खेल उपलब्धि पर भर्ती किया जाता है, तो उसे कम से कम पांच साल में किसी भी विषय में ग्रेजुएशन हासिल करना होगा. इसमें असफल रहने पर उसे सेवा से निकाल दिया जाएगा. इसके साथ ही कांस्टेबल, सब इंस्पेक्टर और प्रशिक्षकों के अलावा, भर्ती बोर्ड ने खिलाड़ी भर्ती नियमावली बनाई है.
पदों पर वेतन
5200-20200 व ग्रेड पे-2000 का वेतनमान होगा
उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्तरों में से किसी एक में भाग लेना होना चाहिए :
– ओलंपिक, विश्व चैंम्पियनशिप, विश्व कप
– एशियाई खेल, कॉमनवेल्थ गेम्स सीनियर, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप सीनियर, कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप सीनियर. ,
– यूथ ओलंपिक खेल, एशियाई चैंपियनशिप, कॉमनवेल्थ युवा खेल, दक्षिण एशियाई खेल, विश्व विश्वविद्यालय खेल , ओलंपिक संघ. –
– नेशनल चैम्पियनशिप (सीनियर/जूनियर)
नेशनल खेल
फेडरेशन कप नेशनल (सीनियर/जूनियर)
अखिल भारतीय अन्तर राज्यीय चैंपियनशिप (सीनियर)
अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट
विश्व स्कूल खेल (अंडर 19)
अखिल भारतीय पुलिस खेल प्रतियोगिता
राष्ट्रीय विद्यालय खेल (अंडर 19)
Also Read : ‘Jagran New Media’ ने जारी की उपसंपादक पद की भर्ती, यहां देखें विज्ञापन
आवेदन के लिए उम्र
21 से 27 वर्ष