2016 दारोगा भर्ती के परिणाम जारी, ऐसे देखें रिजल्ट
यूपी पुलिस(UP Police) भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने दारोगा भर्ती, 2016 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 11091 परीक्षार्थी परीक्षा में पास हुए हैं। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व फिजिकल टेस्ट के लिए कानपुर, गोरखपुर, आगरा, बरेली, मेरठ, वाराणसी और इलाहाबाद रिजर्व पुलिस लाइन में परीक्षा होगी। 3307 पदों के लिए पिछले साल 12 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था।
यहां देखें परिणाम
परीक्षा परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड की वेबसाइट (http://uppbpb.gov.in/) पर जाकर पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि दर्ज कर देख सकते हैं। भर्ती बोर्ड के चेरयमैन जीपी शर्मा ने बताया कि जो अभ्यर्थी चयनित हो गए हैं उनके परिणाम में सेलेक्टेड फार डीवी-पीएसटी प्रदर्शित होगा और जिनका चयन नहीं हो सका है उनके नाम के आगे नाट सेलेक्टेड फार डीवी पीएसटी प्रदर्शित होगा।
Also Read : ASP राजेश की मौत से दुखी दारोगा ने की इस्तीफे की पेशकश
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट
बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा ने बताया कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट के लिए जल्द ही बोर्ड की ओर से तिथि घोषित कर अभिलेखों के सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र दिए जाएंगे। ये परीक्षाएं कानपुर नगर, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, बरेली, मेरठ, वाराणसी और इलाहाबाद में रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित की जाएंगी।
6.30 लाख परीक्षार्थियों ने किया था आवेदन
भर्ती बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा ने बताया कि दारोगा भर्ती 2016 के तहत 3307 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। इसके लिए पहले जुलाई, 2017 में आनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी लेकिन, पेपर लीक होने के कारण परीक्षा रद कर दी गई थी। 12 दिसंबर, 2017 से 23, दिसंबर 2017 के बीच दोबारा परीक्षा आयोजित की गई, जिसका परिणाम अब घोषित किया गया है।