UP पुलिस भर्ती : नौजवानों के लिए खुशखबरी, जल्द होगा SI के 9534 पदों पर चयन; जानिए डिटेल्स
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने सब इंस्टेक्टर या समकक्ष पदों की रिक्तियों को लेकर संशोधित नोटिफकेशन जारी किया है। नई नोटिफकेशन के मुताबिक अब यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 6130 पदों की बजाए 9535 पदों पर भर्ती होगी।
साथ ही भर्ती प्रक्रिया पूरी कराने वाली एजेंसी के लिए चल रही बोली की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 24 अगस्त 2020 कर दी गई है। भर्ती एजेंसी का चयन हो जाने के बाद UPPBPB की ओर से कभी भी एसआई की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।
यूपी पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में यह संशोधन मुख्य रूप से यूपीपीबीपीबी दो-2(1)-2019 के तहत 20 जुलाई 2020 को सब इंस्पेक्टर (एसआई), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर/सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और अग्निशमन सेवा द्वितीय अधिकारी (पुरुष) पद के लिए जारी की गई बोली अधिसूचना के लिए है।
उम्मीदवारों को सलाह है कि वे यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर नजर बनाए रखें। जिससे कि उन्हें समय पर भर्ती संबंधित अपडेट मिलती रहे।
शैक्षिक योग्यता-
सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयु सीमा-
उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन की शुरू होने की तिथि : जारी किया जाना है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : जारी किया जाना है।
यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती : अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं
यह भी पढ़ें: CM योगी का बड़ा ऐलान- UP में आज से मिलेगा लोन
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]