जल्द जारी हो सकते हैं यूपी पुलिस जेल वार्डर, फायरमैन परीक्षा के नतीजे

UP-Police

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की ओर से जेल वार्डर (महिला/पुरुष), फायरमैन एवं आरक्षी घुड़सवार पुलिस सीधी भर्ती-2016 की लिखित परीक्षा के नतीजे जल्द जारी किए जा सकते हैं। 19 और 20 दिसंबर 2020 को UPPBPB ने परिक्षा आयोजित कराई थी।

यहां जान सकेंगे अपना रिजल्ट-

परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी uppbpb.gov.in पर रिजल्ट जारी होने के बाद अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे। लिखित परीक्षा के दो दिन बाद ही 22 दिसंबर 2020 UPPBPB ने इस परीक्षा की आंसर की जारी कर दी थी।

अभ्यर्थियों को ‘आंसर की’ के आधार पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 29 दिसंबर तक का समय दिया गया था। इस परीक्षा में 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवदेन किया था। लेकिन कोरोना महामारी व ठंड के चलते 40 फीसदी से भी कम अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

3638 पदों के लिए हो रही भर्ती-

इस भर्ती में जेल वार्डर के 3638 पद (3012 पुरुष एवं 628 महिला), कांस्टेबल घुड़सवार पुलिस के 102 पद तथा अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2085 पद शामिल हैं। ये पद वर्ष 2016 में विज्ञापित किए गए थे और आनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे।

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा। पीईटी में सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी : पुलिस कांस्टेबल के 7298 पदों पर निकली वैकेंसी, पे-स्केल 69 हजार तक, जानें आवेदन की तारीख…

यह भी पढ़ें: छुट्टी के लिए अफसरों के चक्कर लगाता रहा कांस्टेबल, पत्नी ने अस्पताल में तोड़ा दम, खबर सुनते ही बेहोश हुआ सिपाही

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)