UP: कोरोना से इंस्पेक्टर की मौत, अधिकारी बोले- यूपी पुलिस ने एक हीरा खोया है…

0

कोरोना वायरस का संक्रमण यूपी के पुलिसकर्मियों पर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। यूपी पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर अमित सिंह की शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस कमिश्नरेट नोएडा ने दी। इंस्पेक्टर अमित नोएडा के फेज-3 थाना प्रभारी पद पर तैनात थे। दिल्ली के पंजाबी बाग में शनिवार दोपहर तीन बजे उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया।

निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

जानकारी के मुताबिक, अमित सिंह पिछले महीने 20 सितंबर को नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। हालत में कोई सुधार न होने पर उन्हें 26 सितंबर को गंगाराम अस्पताल दिल्ली में आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां उनका पिछले दस दिनों से इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मूलरूप से बलिया जिले के निवासी थे इंस्पेक्टर

बता दें कि इंस्पेक्टर अमित सिंह मूलरूप से बलिया जिले के निवासी थे। वर्तमान समय उनका परिवार लखनऊ के कल्याणपुर में रहता है।

नोएडा पुलिस कमिश्नर ने प्रकट किया दुख

इंस्पेक्टर की मौत पर गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि अमित की मौत से यूपी पुलिस ने एक हीरा खोया है, जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है।

चोरों ने उनके मकान में बोला धावा

वहीं 28 सितंबर को चोरों ने गुडंबा आदिलनगर स्थित उनके मकान में धावा बोला। पूरा घर खंगाला, लेकिन कोई कीमती सामान नहीं ले जा सके थे। अमित सिंह की पत्नी ने घर में ताला लगाने के पहले ही जेवरात व पैसे निकाल लिए थे, जिसके चलते अमित सिंह के घरवालों के तरफ से गुडंबा थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।

इंस्पेक्टर गुडंबा रीतेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 28 सितंबर को अमित सिंह के मकान में चोरी की सूचना पर पुलिस गई थी, लेकिन कोई सामान चोरी नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें: एक सिपाही पर 2100 लोगों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी, दिन-रात करते हैं मेहनत

यह भी पढ़ें: UP: झांसा देकर सिपाही ने युवती का किया दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाकर दी वायरल करने की धमकी

यह भी पढ़ें: थाने में ही सुरक्षित नहीं महिला सिपाही! SHO पर छेड़छाड़ का आरोप, बोली-कभी छूते हैं गाल तो कभी…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More