UP Police Exam: पेपर रद्द कराने के लिए अभ्यर्थी पहुंचे कलेक्ट्रेट, डीएम को सौंपा ज्ञापन

पेपर रद्द नहीं हुआ तो छात्र आंदोलन करेंगें.

0

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लीक होने की खबर आ रही है. इसके बाद पुलिस परीक्षा के अभ्यिर्थियों में आक्रोश फ़ैल गया है. वहीं अब प्रदेश के मथुरा जिले में छात्रों ने पेपर रद्द करने की मांग की है. कहा कि यदि पेपर रद्द नहीं हुआ तो छात्र आंदोलन करेंगें.

पेपर रद्द करने की मांग को लेकर मथुरा के जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचे छात्रों ने प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लेकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे छात्रों ने अपना पक्ष रखते हुए ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है. ऐसे में जालसाजी करने वाले नौकरी पा जाएंगे और जो अभ्यर्थी वर्षों से मेहनत कर रहे हैं उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा.

छात्रों ने की दोबारा परीक्षा की मांग

प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने ज्ञापन में कहा कि सरकार परीक्षा दोबारा कराए. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो छात्रों के साथ अन्याय होगा और नकल करनेवाले छात्र सफल हो जाएंगे. जिलाधिकारी ने छात्रों से कहा कि जो पेपर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वह फेक है.
आपको बता दें कि पुलिस भर्ती पेपर होने के बाद पेपर लीक का बवंडर थमने के नाम नहीं ले रहा है. इसके बाद भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने बताया है कि अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर जो समस्याएं बताई जा रही हैं उसकी जांच के लिए बोर्ड ने कमेटी गठित की है.

इतने जालसाज हुए गिरफ्तार

गौरतलब है कि परीक्षा के दौरान UP STF ने 122 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें 96 लोगों को परीक्षा के दौरान जबकि 18 लोगों को अलग- अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है. सबसे ज्यादा 15 -15 लोग एटा और प्रयागराज से गिरफ्तार किये गए हैं.

Kashi के पंचांगों में एकरूपता के लिए बीएचयू में जुटे विद्वान

पहले हुआ था RO / ARO पेपर लीक

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते हुए RO / ARO का पेपर लीक हुआ था. इसके बाद शासन ने STF से जांच करने की सिफारिश की थी. इस परीक्षा में भी करीब 10 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More