PCS परीक्षा पास कर यूपी पुलिस का सिपाही बना ‘साहब’
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा 2016 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में यूपी पुलिस एक और सिपाही ने महकमें का सिर गर्व से उठा दिया है। उन्होंने लोक सेवा आयोग (PSC) सांख्ययिकी की परीक्षा पास कर एक अफसर का पद प्राप्त किया है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस विभाग अपार प्रतिभा से भरा पड़ा है। हर कोई अपने ईमानदारी, लगन और प्रतिभा के दम से नए मापदंड स्थापित कर रहा है। उनमें से ही एक है सिपाही पीयूष कुमार वर्मा, जिन्होंने लोक सेवा आयोग (PSC) सांख्ययिकी की कठिन परीक्षा पास की, और अब वह सिपाही से अधिकारी बन गए है। सिपाही पीयूष कुमार वर्मा मूल रूप से रहने वाले बिजनौर से है और उनकी वर्तमान तैनाती बरेली है।
Also Read : भाजपा सरकार में बच्चों को स्कूल भेजने से भी डरेंगे मां बाप : अखिलेश
इसी के साथ बता दें कि इसी परीक्षा में यूपी पुलिस के 2011 बैच के सिपाही श्याम बाबू ने भी एक पद हासिल किया है। यह पद भी छोटा-मोटा नहीं बल्कि उपजिलाधिकारी का है। सोशल मीडिया पर सिपाही श्याम बाबू को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। उन्होंने यह परीक्षा अपनी ड्यूटी को काफी इमानदारी से निभाते हुए पास की। यह अभी प्रयागराज में आरक्षी के पद पर तैनात हैं।’
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसके तहत 633 पदों पर परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिसके तहत डिप्टी कलेक्टर के 53, डिप्टी एसपी के 52, BDO के 21 और नायब तहसीलदार के 209 पदों और TTO के 56 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं)