यूपी: नहीं थम रहा आत्महत्याओं का सिलसिला, एक और सिपाही ने लगाई फांसी

suicide

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के आत्महत्या (suicide) करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करता है तो कभी कोई फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है।

फाँसी लगाकर आत्महत्या यूपी पुलिस के सिपाही ने की आत्महत्या

ताजा मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सामने आया है, जहां थाना गौतमपल्ली में तैनात दीवान गिरीश तिवारी ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें : UP में दूसरे राज्यों से आने वाले श्रमिकों की स्किल मैंपिंग, पहली सूची तैयार

बता दें कि दीवान गिरीश तिवारी ने मंगलवार सुबह बाथरूम में फाँसी लगाकर आत्महत्या की। जानकारी के मुताबिक, गिरीश थाना गौतमपल्ली क्षेत्र के जियामऊ में किराये के मकान में रह रहे थे।

कोरोना की जंग में कर्तव्य निर्वाह करने वाले सिपाही की मौत

कोरोना की जंग में कर्तव्य निर्वाह करने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही की मौत हो गई। राजधानी लखनऊ के पारा थाने में हैड कांस्टेबल निजामुद्दीन को मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक आया और इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस घटना से पारा पुलिस के साथ क्षेत्र के लोगों में मातम पसर गया।

ये भी पढ़ें : राशिफल 26 मई 2020: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

कोरोना की जंग में लोगों की मदद के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने वाले यूपी पुलिस के सिपाही निजामुद्दीन की हृदय गति रूकने से मौत हुई। जानकारी के मुताबिक, मुख्य आरक्षी निजामुद्दीन थाने पर पैरोकार के पद पर कार्यरत थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)