यूपी: एक सिपाही ने लगाई फांसी तो वहीं दूसरे कांस्टेबल की हुई संदिग्ध मौत

0

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के आत्महत्या (suicide) करने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कभी कोई पुलिसकर्मी खुद को गोली मारकर आत्महत्या करता है तो कभी कोई फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है।

फांसी के फंदे से लटकता मिला सिपाही का शव

ताजा मामला यूपी के सहारनपुर जिले का है, जहां बुधवार की दोपहर सहारनपुर ट्रैफिक पुलिस में तैनात सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही का शव किराए के आवास में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सिपाही के आत्महत्या करने की सूचना पर महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने पर डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस ने सिपाही का शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रैफिक पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे उपेंद्र तोमर

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से बागपत के थाना रमाला के जीवाला गांव के निवासी 38 वर्षीय उपेंद्र तोमर सहारनपुर यातायात पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात थे। पुलिस लाइन के पास ही स्थित दयाल कालोनी में उपेंद्र तोमर, पत्नी और एक बेटे अनंत के साथ किराये के मकान में रहते थे। बताया जा रहा है कि बुधवार को उपेंद्र की डयूटी कोर्ट रोड पुल पर लगाई गई थी।

पेट के रोग से ग्रसित थे सिपाही

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र तोमर पेट के रोग से ग्रसित थे। कुछ भी खाने के बाद पाचन-तंत्र बिगड़ जाता था और दस्त लग जाते थे। इसी वजह से वह 10 मार्च को छुट्टी लेकर गए थे, लेकिन जब तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्होंने मेडिकल लगाकर 13 जून तक छुट्टी ले ली थी। 14 जून को आमद कराने के बाद वह ड्यूटी करने लगे थे। बुधवार को उनकी ड्यूटी कोर्ट रोड पुल पर थी। दोपहर दो बजे ड्यूटी के बाद वह घर चले गए थे।

पत्नी की निकली चीख

इसके बाद शाम चार बजे उपेंद्र का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। पति का शव लटकता हुआ देखकर पत्नी की चीख निकल गई। शोर सुनकर पूरा मोहल्ला एकत्रित हो गया। सिपाही के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना के बाद महकमे में खलबली मच गई और तुरंत ही इंस्पेक्टर सदर बाजार पंकज पंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। वहीं जानकारी मिलने पर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल और एसपी सिटी विनीत भटनागर मौके पर पहुंचे।

मामले की जांच-पड़ताल शुरू

डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि यातायात पुलिस में तैनात सिपाही उपेंद्र तोमर ने फांसी लगातार आत्महत्या कर ली। सिपाही बीमारी के कारण तनाव में था। लेकिन, अभी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गोंडा: मृत अवस्था में पाया गया सिपाही

वहीं बुधवार की सूबह गोंडा पुलिस लाइंस की रेडियो शाखा में तैनात एक सिपाही योगेन्द्र कुमार (34) जानकी नगर के रानीपुरवा स्थित किराए के मकान में मृत अवस्था में पाया गया। लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद उसके पैतृक गांव भेजा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, संतकबीर नगर के बखिरा थाना क्षेत्र के ढोढ़िया गांव का रहने वाला योगेन्द्र कुमार शहर से सटे जानकी नगर के रानीपुरवा में किराए के मकान में रहता था। मंगलवार की रात ड्यूटी से आने के बाद वह अपने किराए के मकान में सो रहा था। मगर वह बुधवार की सुबह जब सोकर नहीं उठा तो लोग उसे जगाने पहुंचे तो मृत अवस्था में पाया गया।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक : चलती बस में यात्रियों के बीच हुआ महिला का रेप

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: यूपी में दर्जनों पुलिसकर्मियों को प्रमोशन के बाद मिली जिलों में तैनाती

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More