41520 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए जारी हो गई गाइडलाइन
41520 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए होने वाले एग्जाम में सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम किये जाएंगे। सुरक्षा इतनी सख्त होगी कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी CCTV कैमरे की निगरानी में रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने निर्णय लिया है कि यूपी पुलिस भर्ती 2018 का एग्जाम सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा और निगरानी के अन्य इंतजाम भी काफी सख्त होने वाले हैं।
22.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हो रहे शामिल
दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 में 22.5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। इन सभी की परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 860 से ज्यादा सेंटर बनाए गए हैं। यूपी पुलिस भर्ती-2018 का एग्जाम 18 और 19 जून को आयोजित किए जायेंगे।
Also Read : नोएडा पुलिस की करतूतों का हिसाब देंगे डीजीपी !
सुरक्षा के मद्देनजर, नकल और अन्य किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके, इसके लिहाज से परीक्षार्थियों को अपने एग्जाम सेंटर वाले शहर का पता एग्जाम से सिर्फ 14 दिन पहले चलेगा और एग्जाम सेंटर का पता सिर्फ 3 दिन पहले मिलेगा।
सुरक्षा के मद्देनजर, एक कमरे में मात्र 24 परीक्षार्थी
जानकारी के अनुसार, इस एग्जाम के जरिए कांस्टेबलों की सीधी भर्ती की जा रही है। इसके लिए एग्जाम 18 और 19 जून को आयोजित किया जा रहा है। बता दें कि इस पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती चार चरणों में होगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को दो चरणों में एडमिट कार्ट जारी किए जायेंगे।
इतना ही नहीं, एडमिट कार्ड के अतिरिक्त पुलिस भर्ती के उम्मीदवारों को एग्जाम का शहर और एग्जाम सेंटर का नाम आखिरी समय में बताया जाएगा। सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे और उसकी निगरानी में ही एग्जाम होंगे। नकल व अन्य किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके, इसके लिए एक कमरे में सिर्फ 24 उम्मीदवार ही परीक्षा दें सकेंगे।
प्रतिबंधित सामान…
यूपी पुलिस भर्ती, 2018 के इस एग्जाम में परीक्षा देने आए उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन समेत अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाना और जूते पहन कर आना प्रतिबंधित रहेगा। इसके अतिरिक्त प्रत्येक रूप में एग्जामिनर मौजूद रहेंगे और परीक्षा देने आए उम्मीदवारों के बायोमैट्रिक डाटा भी लेंगे।
एग्जाम लेने वाले निरीक्षकों में एसएचओ रैंक के पुलिस अधिकारी, 2 उप निरीक्षक और एक महिला सिपाही शामिल रहेंगे। इनमें से एसएचओ रैंक के पुलिस अधिकारी ऑब्जर्वर के रूप में रहेगा और उसके पास हथियार भी मौजूद होगा। एग्जाम के दिन प्रत्येक सर्कल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दो सब-इंस्पेक्टर और 10 कांस्टेबल अलग से मौजूद रहेंगे। साथ ही यूपी 100 भी सेंटरों पर मौजूद रहेगी।
प्रदेश में 88 सेंटरों की व्यवस्था
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 के एग्जाम के लिए इलाहाबाद, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी, महोबा और बांदा जिलों में 88 सेंटर बनाए जा रहे हैं, जिसमें दो लाख से ज्यादा उम्मीदवार परीक्षा देने आएंगे। वाराणसी जोन में सबसे ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे, जिनकी संख्या करीब 4 लाख होगी और उसी के हिसाब से एग्जाम सेंटर्स बनाए जा रहे हैं।