पुलिस भर्ती 2018 : अगर ये चीजें भूले तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा
उत्तर प्रदेश के 860 केन्द्रों पर 18 और 19 जून को होने वाली पुलिस सिपाही की भर्ती को अच्छे से निपटाने के लिए प्रशासन कड़े कदम उठा रहा है। इस परीक्षा (examination) का आयोजन यूपी पुलिस में रिक्त पड़े करीब 41 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। इस परीक्षा से जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं जिनको अगर आपने ध्यान में नहीं रखा तो हो सकता है कि आप एग्जाम ना दे पाएं।
इन बातों का रखें ख्याल
1- अगर आप परीक्षा देने जा रहे हैं तो अपने प्रवेश पत्र तो साथ लेकर ही जाए लेकिन उसपर अपना फोटो चिपकाना ना भूलें, उसके बिना आपको एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए फोटो लगा प्रवेश पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र में जाएं।
2- पहचान पत्र के रूप में वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड ही मानी होते हैं। ई आधार कार्ड मान्य नहीं है।
3- परीक्षा केंद्र में न ले जाएं ये सामग्री- फूल लगे कपड़े या बड़े बटन के कोट जैसे कपड़े न पहनकर जाएं। अभ्यर्थियों को हाई हील की सैंडल या जूतों के साथ परीक्षा केंद्र में नहीं बैठने दिया जाएगा।
4-अपने साथ परीक्षा केंद्र में मोबाइल, इयरफोन आदि प्रकार की डिजिटल डिवाइस के साथ प्रवेश करना वर्जित है।
5- पानी की बोतल और खाने योग्य कोई भी वस्तु परीक्षा कक्ष में नहीं ले जाने दी जाएगी।
6- इसके साथ ही इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि अभ्यर्थियों को केवल काले या नीले रंग के बाल पेन का इस्तेमाल करने का निर्देश है। पेंसिल, जेल पेन स्याही या स्केच पेन का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
7- परीक्षा पूरी होने के बाद सभी प्रश्नों के सीरीज की उत्तर कुंजी uppbpb.gov.in पर प्रकाशित की जाएगी। इसके बाद एक आपत्ति पोर्टल भी शुरू किया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थी प्रश्नों के उत्तर को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
Also Read : मुजफ्फरनगर-सहारनपुर हाइवे पर चढ़ा भगवा रंग
8- एक कमरे में बैठने वाले परीक्षार्थियों पर अलग-अलग सीरीज की ही ओएमआर शीट होगी। ऐसे में एक-दूसरे को प्रश्न का आंसर कोड नहीं बता पाएंगे।
9- परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के कम से कम 2 घंटे पहले पहुंचें।
10-प्रत्येक केंद्र पर एक-एक इंस्पेक्टर ऑब्जर्वर के रूप में तैनात किया है। इंस्पेक्टर की निगरानी में ही ओएमआर शीट का पैकेट खुलेगा। एक सब इंस्पेक्टर परीक्षा कक्षों का दौरा करेगा और दूसरा सब इंस्पेक्टर गेट पर तैनात रहेगा।
आपको बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा संख्या सहारनपुर जिले में है।इसके साथ ही मेरठ में 13680, बागपत में 2064, शामली में 5424, नोएडा में 4200, गाजियाबाद में 12264, हापुड़ में 6792, मुजफ्फरनगर में 10872, सहारनपुर में 18600, बुलंदशहर में 10248 अभ्यर्थी यूपी पुलिस आरक्षी पद के लिए परीक्षा देंगे।