यूपी पुलिस ने डॉन अबु सलेम के भतीजे को मुंबई में दबोचा
यूपी पुलिस ने मुंबई में बड़ी करवाई को अंजाम देते हुए डॉन अबु सलेम के भतीजे को मुंबई से हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार अबु सलेम के भतीजे आरिफ को यूपी पुलिस ने बांद्रा हिल रोड के पास से पकड़ा है. लंबे समय से असरफ फरार चल रहा था. यूपी पुलिस ने उसकी तलाश में कई जगहों पर छापेमारियां भी की थीं.
यूपी पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि आरिफ मुम्बई में छिपकर रह रहा है. इसके बाद यूपी पुलिस ने इस बात की सूचना मुंबई पुलिस को दी. इस बीच, आरिफ को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस की एक टीम मुंबई गई. वहां पर मुंबई पुलिस ने यूपी पुलिस को आरिफ के संबंध में और जानकारी उपलब्ध कराई. इस बीच, पता चला कि आरिफ बांद्रा के एक होटल के नजदीक पान की दुकान पर खड़ा है.
पान की दुकान पर खड़ा था आरिफ…
आरिफ की सूचना मिलते ही यूपी पुलिस की एक टीम तत्काल बांद्रा पहुंची. वहां पर आरिफ सड़क पर खड़ा हुआ दिखाई दिया. आरिफ को इस बात की भनक नहीं लगे, इसलिए यूपी पुलिस सादी वर्दी में वहां गई थी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक दुकान के आगे आरिफ खड़ा हुआ है. वहां पर पहले से कुछ और लोग मौजूद हैं. तभी सादी वर्दी में वहां पर यूपी पुलिस के जवान पहुंचे और आरिफ को पकड़कर एक ओर ले जाने लगे.
फरार चल रहे अपराधियों की तलाश तेज
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी पुलिस ने फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारियां तेज कर दी हैं. वहीं, अरेस्टिंग के दौरान जो बदमाश पुलिस पर गोलीबारी कर रहे हैं, यूपी पुलिस उनका एनकाउंटर भी कर रही है. इस बीच, यूपी पुलिस ने आज 50 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर दीपू को दबोचा है. पुलिस बदमाश को पकड़ने गई थी, लेकिन इस दौरान उसने खुद को गोली मार ली. घायल बदमाश को इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि बदमाश के पैर में गोली लगी है.
Also Read: गांवों में खो रही खेती, जमीनें छोड़कर शहरों को भाग रहें किसान