यूपी: BHU की छात्रा का बनाया न्यूड वीडियो, धमकी देकर वसूले पैसे, जानें मामला
यूपी के वाराणसी से काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्रा का अश्लील वीडियो बनाने और धमकी देकर ऑनलाइन पैसे वसूलने का माला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. झांसी से गिरफ्तार हुए साइबर अपराधी में से एक गुरसराय थाना के सरसैंडा का रहने वाला चंद्रपाल सिंह परिहार है, जबकि उसका साथी मोहम्मद नसीर है. गिरोह का मुख्य चंद्रपाल है और उसने अपने आप को आईपीएस अधिकारी अंकित गुप्ता बताकर छात्रा को व्हाट्सऐप कॉल पर न्यूड होने को कहा था. फिर अश्लील वीडियो की जांच के नाम पर छात्रा से रुपए वसूले और उन रुपयों को मो. नसीर के खाते में मंगवाए थे.
पढ़ें पूरा मामला…
दरअसल, चंद्रपाल नाम के अपराधी ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर छात्रा से व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल की और उसे न्यूड होने को कहा. फिर वीडियो के जांच के नाम पर उसे धमकी देकर पैसे वसूले. इसको लेकर छात्रा ने सोमवार को काशी के लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. उसने बताया कि 11 सितंबर की रात अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को लखनऊ में तैनात आईपीएस अधिकारी अंकित गुप्ता बताया. उसकी डीपी में डीआईजी का लोगो लगा था. उसकी अश्लील वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जांच के नाम पर डरा धमका कर 2,400 रुपये ऑनलाइन ऐंठ लिये. छात्रा ने जब अपनी वीडियो होने से इनकार किया तो उसने कहा कि इसकी जांच महिला पुलिस अधिकारी ऑनलाइन करेंगी. छात्रा को व्हाट्सऐप कॉल कर वीडियो की जांच के नाम पर न्यूड होने के लिए कहा, सहमी छात्रा ने कहा मान लिया.
Also Read: मो. निसार ने अपनाया सनातन धर्म, बड़ी दिलचस्प है हिंदू बने सोनू सिंह की प्रेम कहानी
बता दें सरगना चंद्रपाल और उसके दोस्त मो. नसीर के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुए. फोन में 28 लड़कियों, महिलाओं की फोटोज, उनके मोबाइल नंबर, वीडियो, एडिट फोटो व वीडियो मिले हैं. बीएचयू की दो छात्राओं की फोटो, वीडियो के साथ ही कई पुलिस अधिकारियों के फोटो भी मिले हैं. पुलिस सबकी जांच कर रही है. चंद्रपाल और मो. नसीर के पास से 50 से अधिक व्हाट्सएप नंबर मिले हैं, जो सिम किसी और के नाम से हैं. इन नंबरों का इस्तेमाल कर ही वे घिनौना काम करते थे.
पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि इनके अपराध के बारे में अन्य जिलों में भी पता लगाया जा रहा है. कुछ केस पड़ोसी राज्यों के भी हैं. इन पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी. गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी कर उनकी भी गिरफ्तारी होगी.
Also Read: भोपाल में हुआ चंडीगढ़ जैसा MMS कांड, बाथरूम में छात्रा का बनाया वीडियो