नोएडा डीएम की शानदार पहल, प्लाज्मा डोनेट करने वाले शख्स संग कॉफी पिऐंगे सुहास एलवाई
गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई अपने काम करने के अलग तरीकों की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहते हैं। हाल ही में डीएम ने एक पीड़ित की शिकायत उसके साथ जमीन पर बैठकर सुनी थी।
इसके बाद डीएम का कार्य और सुनवाई लखनऊ तक अधिकारियों के कानों में गई और लोगों ने सराहना की थी। आज फिर गौतम बुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने एक बड़ी शानदार पहल की है।
नोएडा में ‘कॉफी विद कलेक्टर’ कार्यक्रम शुरू-
डीएम ने लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए उत्साह बढ़ाने का बखूबी कार्य किया है। डीएम सुहास एलवाई ने गुरुवार को कॉफी विद कलेक्टर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है। अगर कोई भी व्यक्ति गौतम बुद्ध नगर में किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के लिए अपना प्लाज्मा डोनेट करेगा तो वह डीएम के साथ कॉफी पीने का मौका पाएगा।
गौतम बुद्ध नगर में प्लाज्मा डोनेट के लिए जिम्स में ब्लड बैंक भी बनाया गया है। जिसके नंबर 730348 8239 पर कॉल करके आप अपना प्लाज़्मा डोनेट कर सकते हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में 6 प्लाज्मा डोनेटरों के साथ कॉफी पीने के साथ की गई।
प्लाज्मा दान के लिए लोगों को किया जाएगा प्रेरित-
डीएम ने इस अवसर पर सभी प्लाज्मा डोनेटर के साथ कॉफी पी और सभी प्लाज्मा डोनेटर से उनके अनुभव भी प्राप्त किए। जिसमें सभी प्लाज्मा डोनेटरों द्वारा डीएम को अवगत कराया गया कि प्लाज्मा डोनेट करने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है।
वह सभी अच्छा फील कर रहे हैं। प्लाज्मा डोनेटर ने अवगत कराते हुए कहा है कि हमारे एक प्लाज्मा से दो कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को जीवन प्राप्त हो सकता है।
यह भी पढ़ें: नोएडा में मिले कोरोना के नए मरीज, मच हड़कंप
यह भी पढ़ें: योगी ने तेजतर्रार IAS अफसर सुहास एलवाई को बनाया नोएडा का डीएम
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]