UP News: कौशाम्बी में करंट लगने से तीन की मौत

मातम में तब्दील हुआ शादी का माहौल

0

UP News: बीती रात कौशाम्बी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां विद्युत विभाग की एक लापरवाही की वजह से शादी का जश्न मातम में तब्दील हो गया. शनिवार को कौशाम्बी के भरवारी में बारिश के बाद निकली बारात में चल रहे डीजे में 11 हजार वोल्ट का करंट उतर गया. ऐसे में बारात में डांस कर रहे तीन युवकों की मौके पर ही करंट लगने से मौत हो गयी, वहीं कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

कैसे डीजे में उतरा करंट ?

यह हादसा यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी का बताया जा रहा है. जहां शनिवार को आयोजित एक शादी में वर पक्ष बारात लेकर जा रहा था. इस दौरान अचानक बारिश शुरू हो गयी, ऐसे में डीजे वालों ने मशीन को बारिश से बचाने के लिए छाता लगाया गया था. तभी बारिश तेज होने पर 11 हजार की हाइटेंशन तार छाता से टच होने से करंट डीजे में फैल गया और तेज से ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट से बारातियों और आस पास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी.

Also Read: Anant-Radhika Pre Wedding: स्टेज पर एक साथ थिरकते नजर आए बॉलीवुड के तीनों खान

मौके पर ही तोड़ा दम

डीजे में करंट उतरने से हुए ब्लास्ट की चपेट में आने से छाता पकड़ कर खड़े डीजे के मजदूर सतीश और डीजे के बगल में खड़े दो सगे भाई रवि व राकेश की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी. हालांकि, उपचार की उम्मीद में लोग जब तक जख्मी मजदूर और सगे भाईयों को लेकर मंझनपुर जिला अस्पताल पहुंचे तब तक उन तीनों की मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने उनका चेकअप कर उन्हे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मामले की पड़ताल में लग गयी है. हादसे के बाद बारात से खुशनुमा माहौल मातम में बदल गया और तीनों के परिवारों में चीख – पुकार मच गयी.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More