UP News: लू से मौत पर चार लाख देगी सरकार…
सीएम योगी ने दिया आदेश, राहत कार्य की खुद कर रहे निगरानी
UP News: भीषण गर्मी और लू से हो रही लोगों की मौत ने प्रदेश सरकार को चिंता में डाल दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत के मोर्चे पर खुद खड़े हो गए हैं. लू से मरने वाले लोगों के परिजनों को 4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है. सीएम योगी ने बिजली विभाग को चेतावनी जारी की है. सख्त लहजे में कहा है कि बेवजह बिजली की कटौती नहीं होनी चाहिए. यदि ऐसा हुआ तो संबंधित लोग कार्रवाई के दायरे में आएंगे.
उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है. इसके साथ ही गर्म हवा चलने से काफी लोगों की मौत होने की भी खबर आई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि किसी व्यक्ति की लू से मृत्यु होती है तो राज्य सरकार उसके परिवार को 4 लाख की सहायता राशि देगी. मृत व्यक्ति का पोस्टमार्टम कराना आवश्यक है.
मगर…राजस्व विभाग की रिपोर्ट पर मिलेगी सहायता राशि
योगी सरकार ने कहा है कि अगर किसी व्यक्ति की मौत लू से होती है, तो इसको लेकर मरने वाले के परिजनों को इलाके के एसडीएम, तहसीलदार, लेखपाल को मृत व्यक्ति की जानकारी देनी होगी. साथ ही मृत व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम भी कराना होगा. राजस्व विभाग पोस्टमार्टम कराने के पश्चात इसकी रिपोर्ट जिले के डीएम को भेजेगा. राजस्व विभाग द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर जिला प्रशासन सहायता राशि जारी करेगा.
Also Read: Ban Pan Masala: पान मसाला, तंबाकू खाने वालों के लिए बुरी खबर, योगी सरकार ने लगाई रोक
यूपी के राहत आयुक्त पी गुरु प्रसाद ने बताया कि लू भी बाकि आपदाओं की तरह आपदा है, इसके लिए जिला अधिकारी भुगतान करने के लिए अधिकृत है. वहीं जिन लोगों की मौत चुनाव ड्यूटी के बीच हो जा रही है. उनको भारत निर्वाचन आयोग के नियमों के मुताबिक 15 लाख की सहायता राशि देने का नियम है.