UP: सपा के विधायक मनोज पांडेय ने विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है.
CM योगी से आज करेंगे मुलाकात-
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. सीएम से मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि मनोज समाजवादी पार्टी से भी इस्तीफ़ा देकर भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
भाजपा बना सकती है लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफ़ा देने के बाद अब कयास यह लगने शुरू हो गए हैं कि मनोज पांडेय सपा छोड़ भाजपा में शामिल होंगे और इसके बाद भाजपा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में रायबरेली से भाजपा का उम्मीदवार बना सकती है. मनोज पांडेय की नाराजगी पिछले कुछ समय से पार्टी से दिख रही थी. दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद और हिंदू विरोधी बयानों को लेकर वे लगातार आवाज उठा रहे थे.
सपा के तीन विधायक हुए बागी, मनोज पांडेय ने दिया इस्तीफा
रायबरेली में बड़ा नाम है मनोज पांडेय
मनोज पांडेय का क्षेत्र में बड़ा नाम हैं. पांडेय समाजवादी पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे. लेकिन आज मुख्या सचेतक से इस्तीफ़ा देने के बाद दावा किया जा रहा था कि वे सपा से बाहर जा सकते हैं. मनोज पांडेय अगर समाजवादी पार्टी से बाहर होते हैं तो ब्राह्मण वर्ग की नाराजगी पार्टी से बढ़ सकती है. पिछले दिनों अखिलेश यादव ने पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए पर जोर दिया है.