यूपी का ये मंत्री 8 साल से नहीं लेता है सैलरी, सीएम ने थपथपाई पीठ

minister salary
आने वाले वक्त में लॉकडाउन की दुश्वारियों को दूर करने के लिए केंद्र के साथ राज्य सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी विधायकों की सैलरी में 30 फीसदी की कटौती का एलान किया है। सरकार के इस फैसले की चौतरफा तारीफ हो रही है। हालांकि योगी आदित्यनाथ सरकार में कुछ ऐसे भी मंत्री और विधायक हैं, जो कोरोना आपदा के पहले से निजी स्तर पर मदद कर नजीर पेश करते रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं शहर उत्तरी से बीजेपी विधायक और स्टाम्प एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल।

यह भी पढ़ें: दरवाजा तोड़कर भागा कोरोना पॉजिटिव जमाती, मचा हड़कंप

8 सालों से नहीं ले रहे हैं सैलरी-

रविन्द्र जायसवाल की गिनती पार्टी के तेज तर्रार नेताओं में होती है। लगातार दूसरी बार वह शहर उत्तरी से विधायक चुने गए। योगी आदित्यनाथ सरकार में उन्हें स्वतंत्र प्रभार का जिम्मा दिया गया। हालांकि बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि रविन्द्र जायसवाल पिछले 8 सालों से अपनी सैलरी नहीं लेते। वह इस सैलरी को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करवा देते हैं। पिछले दिनों जब कैबिनेट की बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने रविन्द्र जायसवाल की तारीफ करते हुए इस नेक काम ले लिए बधाई दी। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने भी रविन्द्र जायसवाल की पीठ थपथपाई और उनके कामों को प्रेरणादायक बताया।

यह भी पढ़ें: UP: 15 जिलों में सिर्फ कोरोना प्रभावित 104 इलाके ही होंगे सील, पूरा जिला नहीं

पिता से किया वादा निभाया-

रविन्द्र जायसवाल के पिता रामशंकर जायसवाल आरएसएस के सक्रिय कार्यवाहक रहे हैं। उनकी ही छत्रछाया में रविन्द्र जायसवाल ने पहले समाजसेवा और फिर राजनीति का रुख किया। इस दौरान उनके पिता ने एक बात कही थी, जिसे रविन्द्र जायसवाल ने ताउम्र गांठ बांध लिया। उनके पिता ने कहा था कि राजनीति को हमेशा समाजसेवा की तरह लेना। पैसा कमाना कभी मकसद रखना। कोशिश करना राजनीति का पैसा कभी घर में नहीं आये। रविन्द्र जायसवाल आज तक पिता के दिखाए राह पर चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में न हो खिलाड़ियों की फिटनेस खराब, ट्रेनर इस तरह रख रहे ख्याल

यह भी पढ़ें: क्या लॉकडाउन बढ़ेगा? संकेत तो ऐसे ही हैं!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)