UP विस के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पहुंचे वाराणसी, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी ‘दादा‘से मिले, अटकलों का दौर शुरू

0

यूपी विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय सोमवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सात बार विधायक रहे श्यामदेव चौधरी ‘दादा‘ से औपचारिक मुलाकात की. हालांकि नेता प्रतिपक्ष की भाजपा के पूर्व विधायक से मुलाकात की सियासी गलियारों में चर्चा होने लगी है. भले ही इसे औपचारिक मुलाकात बताया जा रहा है लेकिन अब इस चर्चा को पंख लग गये कि दादा कही अब सपा में तो नही जानेवाले हैं? वहीं समाजवादी पार्टी के अंबेडकर वाहिनी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव के आवास पर पहुंचे. इस दौरान माता प्रसाद पांडेय ने मिडिया से बात करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.

Also Read: राजेंद्र प्रसन्ना की बांसुरी और पं. संजू सहाय के तबले से गूंजा मां कूष्माण्डा का दरबार

उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार विधि के शासन को नहीं मानती है. इतना ही नहीं नेता विपक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार पूरी तरह से तानाशाही पर उतर चुकी है. हाल ही में बीएचयू में छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों में से दो आरोपियों की जमानत मिलने पर विपक्षी नेताओं द्वारा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. ऐसे में नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि मामले में अभियोजन पक्ष के लचर रवैये के चलते जमानत मिला है. नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट के दिए गए निर्णय और गाइडलाइंस का स्वागत किया. कहाकि बुलडोजर की कार्रवाई का मैं शुरू से विरोध करता आ रहा हूं. यूपी में बीजेपी सरकार पक्षपात में बुलडोजर की कार्रवाई करती रही है. उन्होंने अयोध्या में रेप के आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई का भी मामला उठाया. कहा कि रेप आरोपी के घर पर सरकार ने जबरदस्ती बुलडोजर चलाने का काम किया. बीजेपी सरकार लोकतंत्र पर विश्वास नहीं करती है.

बीएचयू गैंगरेप आरोपितों के घरों पर क्यों नही चला बुलडोजर-माता प्रसाद

यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. भाजपा के पूर्व विधायक श्याम देवराज चौधरी से उनके घर जाकर मुलाकात किया और उनका कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान लंका स्थित एक होटल में मीडिया से बातचीत में कहाकि यूपी सरकार की बुलडोजर नीति को आपराधिक लोगों की नीति है. ये कोई कानूनी नीति नहीं बल्कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की नीति है. रेप की बढ़ती घटनाओं पर कहा कि सरकार सभी को समान नजरिये से नहीं देख रही है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के घर बुलडोजर की कार्रवाई क्यों नहीं की गयी?.

सरकार कुछ भी कर ले सपा झुकनेवाली नही

सरकार की मंशा केवल कानून का सहारा लेकर विरोधी दलों को झुकने की है. सरकार चाहे कुछ भी कर ले समाजवादी पार्टी झुकने वाली नहीं है. समाजवादी पार्टी आमलोगों की लड़ाई लड़ती रहेगी. आपको बता दें कि माता प्रसाद पांडेय समाजवादी पार्टी के नेता आशुतोष सिंह के बीएचयू स्थित आवास, पार्टी के नेता सत्य प्रकाश सोनकर के घर भी गये. माता प्रसाद पाण्डेय के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक ओम प्रकाश सिंह, यश भारती एवार्डी मडेद्र मिश्रा, संजय यादव, वरुण सिंह, सचिन यादव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More