‘यूपी अभी 100% सुरक्षित नहीं, लेकिन… राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
यूपी: प्रदेश की योगी सरकार जहां प्रदेश में कानून व्यवस्था की तारीफ करती है वहीं आज लखनऊ में आनंदीबेन पटेल ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान लॉ एंड आर्डर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तर प्रदेश अभी भी पूरी तरीके से सेफ नहीं हुआ है. यह 100% सुरक्षित नहीं है, लेकिन कोशिश जारी है. अभी प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार की काफी गुंजाईश है.
बुलडोज़र एक्शन पर राज्यपाल का जवाब…
बुलडोज़र एक्शन पर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है और सरकार उसके मुताबिक ही काम कर रही है. दूसरी ओर प्रदेश में हर गुजरते दिन बढ़ते जा रहे मंदिर-मस्जिद विवाद को लेकर किए सवाल पर राज्यपाल ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कोई राय नहीं देंगी.
ALSO READ : Year Ender 2024: बॉलीवुड की वे फिल्में जिन्होंने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा….
प्रदेश में आया बदलाव…
राज्यपाल ने कहा कि अब प्रदेश में बदलाव आ चुका है. पहले के समय में लड़कियां शाम को 5 बजे के बाद नहीं निकल पाती थीं लेकिन अब वे रात में भी बेख़ौफ़ होकर घूमती हैं. खास बात यह है कि 5 साल में यह पहला मौका है जब आनंदीबेन पटेल ने पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान किए हुए कार्यों का लेखा-जोखा भी बताया.