UP सरकार के मंत्री विजय कश्यप का कोरोना से निधन
यूपी सरकार में मंत्री विजय कश्यप का मंगलवार को निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे। उनका इलाज गुडगांव के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां उन्होंने आखिरी सांसें लीं। बता दें कि विजय कश्यप मुजफ्फरनगर के चरथावल विधानसभा से विधायक थे।
विजय कश्यप यूपी सरकार में बाढ़ एवं नियंत्रण राज्यमंत्री थे। बीते 29 अप्रैल को वह कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था।
PM मोदी, जेपी नड्डा व सीएम योगी ने जताया दुख
मंत्री विजय कश्यप के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा- ‘श्री विजय कश्यप एक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि थे,प्रदेश सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने सदैव अपने दायित्वों का कुशलपूर्वक निर्वहन किया,श्री कश्यप के निधन से जनता ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है’
भाजपा नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री विजय कश्यप जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जमीन से जुड़े नेता थे और सदा जनहित के कार्यों में समर्पित रहे। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति!
— Narendra Modi (@narendramodi) May 18, 2021
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री विजय कश्यप जी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। सरल स्वभाव के धनी विजय जी, सदैव समाज एवं संगठन के प्रति समर्पित रहे। उनका जाना भाजपा परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) May 18, 2021
उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी तथा राजस्व व बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री श्री विजय कश्यप जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने परम धाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 18, 2021
तीसरे मंत्री जिनकी कोरोना से मौत हुई
विजय राज्य के तीसरे मंत्री हैं जिनकी कोरोना से मौत हुई है। इसके पहले प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमलरानी वरुण और चेतन चौहान का निधन हो चुका है। बीजेपी के 4 विधायकों की भी संक्रमण के चलते जान चली गई। इनमें लखनऊ से विधायक सुरेश चंद्र श्रीवास्तव, औरैया सदर से विधायक रमेश चंद्र दिवाकर, बरेली के नवाबगंज सीट से केसर सिंह गंगवार और दल बहादुर कोरी शामिल हैं।
बता दें कि मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाई जितेंद्र बालियान की भी कोरोना से मौत हो गई है। वह पंचायत चुनाव में गांव कुटबी के प्रधान बने थे।
UP कोरोना अपडेट
यूपी में कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। प्रदेश में कोविड केसेज में लगातार कमी आ रही है। साथ ही रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी भी हो रही है। पिछले 24 घंटो में राज्य में कुल 8,727 नए मामले सामने आए। जबकि 21,108 संक्रमित डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी में कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर अब 90.6 प्रतिशत हो गई है।
यह भी पढ़ें : भिखारी के कमरे से मिले नोटों से भरे 2 संदूक, रकम देख फटी रह गई लोगों की आंखें
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]