यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ठेकेदारों ( contractors) को सलाह दे डाली… उन्होंने कहा कि ठेकेदारों को खाना चाहिए लेकिन दाल में नमक की तरह। डिप्टी सीएम एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान डिप्टी सीएम अपने अजीबोगरीब बयान से चर्चा का विषय बन गये।
read more : हैप्पी बर्थडे : कुवांरी मां बन गई थीं महिमा..मजबूरी में करना पड़ा ये…
जनता को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
यूपी के हरदोई में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक कार्यक्रम में कहा कि ठेकेदारों को खाना चाहिए लेकिन दाल में नमक की तरह। उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि जैसे वो भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहें हों। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि जनता को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
read more : अब सरकारी काम कराने में ‘नहीं घिसेंगे जूते’..पीएम ने किया…
दाल में नमक की तरह खाने की छूट जरूर दे डाली
केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार भ्र्ष्टाचार खत्म करने का दावा करती हो, लेकिन यूपी के डिप्टी सीएम ने हरदोई के गांधी मैदान में अपने सम्बोधन में ठेकेदारों और अधिकारियो को दाल में नमक की तरह खाने की छूट जरूर दे डाली।
read more : ‘ढ़ोगी बाबाओं’ के बहुत गहरे है राजनैतिक संबध…
ये हमारी सरकार का फैसला है…
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘’अब कोई भ्रष्टाचार में ये नहीं कहता कि ठेकेदार कमाए ना, लेकिन ठेकेदार भी अगर सड़क के नाम पर पैसा लेंगे और सड़क नहीं बनाएंगे या खा जाएंगे तो ना कोई ठेकेदार ठेकेदारी कर पाएगा और ना कोई अधिकारी ऐसे नौकरी कर पाएगा, ये हमारी सरकार का फैसला है।
read more : ‘मुगलों’ ने हमारे देश को लूटा..’पूर्वजों’ ने नहीं : दिनेश शर्मा
दाल में नमक की तरह खाओ
डिप्टी सीएम मौर्य ने आगे कहा, ‘’हम भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हैं। कमाओ लेकिन दाल में जैसे नमक खाया जाता है वैसे खाओ। दाल में नमक की तरह खाओ” कमाई करना व्यापार करना गलत नहीं है, लेकिन अगर आप सोचोगे जनता का जो हिस्सा है उसको लूटोगे तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लूटने वालों को क्षमा नहीं किया जाता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)