रिटायरमेंट गिफ्ट’ के लिए कमाई में लगे थे वन विभाग के HOD !
उत्तर प्रदेश के वन विभाग में तबादलों में होने वाले एक बड़े खेल को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाकाम कर दिया है। यूपी के वन विभाग के एचओडी एसके उपाध्याय ने अपने ही विभाग के मंत्री दारा सिंह को बिना बताए 213 रेंजरों की ट्रांसफर लिस्ट तैयार कर ली। लिस्ट को तैयार करके चुपचाप मुख्यमंत्री की मुहर लगने के लिए भेज दिया।
मुख्यमंत्री योगी को जैसे ही पता चला कि विभाग के मंत्री की जानकारी के बगैर ये फाइल उनके पास आई है तो उन्होंने तबादले वाली लिस्ट को वापस कर दिया। इसके बाद से एचओडी सवालों के घेरे में आ गए हैं। आखिर ऐसी क्या वजह रही है और किस लाभ के लालच में उन्होंने विभाग के मंत्री को लिस्ट दिखाना भी उचित नहीं समझा, यह सवाल बार बार पूछा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार विभाग के एचओडी कुछ ही महीनों बाद रिटायर होने वाले हैं। माना जा रहा है कि रिटायरमेंट से पहले ये सरकारी बाबू लिस्ट में खेल करके मोटा माल कमाने की फिराक में थे। मामला सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया। इस मामले की तह में जाने और जांच से रहस्य पर से पर्दा उठने की उम्मीद है।
पितृ शोक में गए थे वन विभाग मंत्री
यूपी के वन मंत्री दारा सिंह चौहान पितृ शोक में शामिल होने अपने जनपद में गए थे। इसी बीच एचओडी ने ट्रांसफर की सूची तैयार कर ली। वन विभाग के एचओडी एसके उपाध्याय ने 213 रेंजरों का ट्रांसफर बिना मंत्री को बताए कराकर बड़ा खेल करने की सोची जिसपर सीएम ने पानी फेर दिया।
मंत्री से लेकर विभाग तक मौन
वन विभाग में इस मामले के सामने आते ही पूरे विभाग में हड़कंप मच गया। मंत्री से लेकर विभाग ने चुप्पी साध ली है कोई इस मामले में जवाब देने को तैयार नहीं है। इतना ही नहीं विभाग के एचओडी से लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने मोबाइल तक बंद कर दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)