UP Crime: बनारस की किशोरी की लखनऊ इंटरसिटी एक्‍सप्रेस में मिली लाश

सोमवार को निकली थी घर से, हत्‍या कर ट्रेन की जनरल बोगी में लगाया था ठिकाने

0

UP Crime: बनारस स्‍टेशन पर लखनऊ – वाराणसी इंटरसिटी एक्‍सप्रेस की जनरल बोगी में बोरे में मिली लाश कपसेठी की 16 वर्षीय किशोरी की थी. वह दसवीं कक्षा की छात्रा थी और विगत सोमवार की सुबह अपनी सहेली के यहां से किताब लाने के लिए कहकर घर से निकली थी. इसके बाद से वह घर नहीं पहुंची. काफी तलाश के बाद भी किशोरी का पता नहीं चलने पर उसके परिजनों ने सोमवार की रात गुमशुदगी की सूचना कपसेठी थाने पर दी, लेकिन पुलिस ने सुबह आने की बात कहकर उसकी कोई खोजखबर नहीं ली.

आपको बता दें कि मंगलवार की रात लखनऊ से ट्रेन बनारस स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर पांच पर पहुंची थी. यात्रियों के उतरने के बाद ट्रेन को साफ सफाई के लिए भेजने से पहले रेलकर्मी रात करीब 12.30 बजे खिडकी दरवाजे बंद कर रहे थे. इस बीच जनरल बोगी के शौचालय के बगल में बोरा मिला जिससे दुर्गंध आ रही थी. सूचना के बाद पहुंची रेलवे पुलिस ने बोरे से किशोरी की लाश बरामद की थी. किशोरी के हाथ पैर बंधे थे.

गठरी की तरह लाश को‍ ठिकाने लगाया

किशोरी की लाश को जिस तरह से ठूंसा गया था, उसे देखकर जीआरपी व आरपीएफ के जवान हैरान रह गये. हाथ पैर नायलान की रस्‍सी से बांधकर गठरी की तरह बना दिया गया था. शरीर पर कोई ज्‍वलनशील पदार्थ डाले जाने से फफोले पड गये थे. शव को प्‍लास्टिक के बोरे में भरा गया और इसके बाद जूट के बोरे में बांधा गया था. लाश की हालत देखकर यह लग रहा था कि जैसे किशोरी की मौत कुछ घंटों पहले हुई थी. शरीर पर सलवार सूट था.

उसके साथ दुष्‍कर्म की भी आशंका जताई जा रही थी. जीआरपी को आशंका है कि किशोरी की हत्‍या अन्‍यत्र करने के बाद उसे बोरे में भरकर हत्‍यारे सेवापुरी स्‍टेशन लाये होंगे. यहां शाम करीब छह बजे ट्रेन के रुकने के पर उसमें बोरे को चढा दिया होगा. सेवापुरी स्‍टेशन तक आते – आते ट्रेन खाली हो जाती है. ऐसे में बोरे में लाश होने की जनकारी किसी को नहीं हो सकी और हत्‍यारे अपना काम कर आराम से निकल गये होंगे.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

किशोरी सोमवार को दिन में घर से निकली तो परिजनों को इसका अंदाजा नहीं लगा कि वह अब नहीं लौटेगी. रात होने पर किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता होने लगी और उन्‍होंने कपसेठी थाने पर तहरीर दी और उसकी तलाश करने का अनुरोध किया. इस बीच लाश मिलने पर सक्रिय हुई जीआरपी ने उन स्‍टेशनों पर संपर्क करना शुरू किया जिससे होकर ट्रेन बनारस स्‍टेशन पहुंची थी.

Also Read: CBI Raid: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास पर सीबीआई का छापा

इसी क्रम में सेवापुरी स्‍टेशन पर जानकारी मिली कि कपसेठी क्षेत्र के कुछ लोग लापता किशोरी की तलाश में स्‍टेशन पर आये थे. उनसे संपर्क किया गया तो लाश की पहचान हो सकी. बाद में परिजनों ने मर्चरी में जाकर लाश की शिनाख्‍त भी की. इस मामले में बुधवार की शाम अपहरण व हत्‍या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस हत्‍यारों का सुराग जुटाने के लिए सेवापुरी स्‍टेशन व उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More