कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आई अच्छी खबर, UP में 14 मरीज़ हुए डिस्चार्ज
कोरोना का कहर भारत में बरकरार है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है। देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 354 नए मामले सामने आए हैं
कोरोना का कहर भारत में बरकरार है। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है। देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 354 नए मामले सामने आए हैं। भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार पार कर गई है। Covid 19 Good News
हालांकि इसमें अच्छी खबर यह है कि 30 जनवरी को देश में पहला मामला सामने आने के बाद से कुल 325 लोग ठीक हो चुके हैं।
बात करें अगर उत्तर प्रदेश की तो यहां मंगलवार को 14 मरीज ठीक होकर अपनी घर लौट गए हैं। हालांकि सभी मरीज अगले 14 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में क्वारन्टीन रहेगा।
Covid 19 Good News : 14 लोग वापस लौटे घर-
14 ठीक हुए मरीजों में 10 नोएडा, 3 लखनऊ और 1 वाराणसी से हैं। सभी मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगटिव रही है। बता दें कि दिल्ली के तबलीगी जामतियों के कारण कोरोना के मामलों में एकाएक बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में आई अचानक बढ़ोतरी के लिए तबलीग़ी जमात को ही जिम्मेदार ठहराया है। कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के कारण 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की अवधि को लेकर भी अब संशय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: कोरोना से पहली मौत, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ जंग में मिली एक और कामयाबी, दूसरा मरीज भी डिस्चार्ज
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]