UP Congress: करारी हार के बाद यूपी में कांग्रेस नई राह पर

कमाया कम गंवाया ज्यादा से ले रही सीख

0

यूपी: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब एक बार फिर यूपी कांग्रेस नई राह में चलने की तैयारी कर रही है. बता दें कि, हाल में समाप्त हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को तेलंगाना के अलावा अन्य चार में करारी हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, राजस्थान की जहां सत्ता गंवा दी वहीं मध्य प्रदेश में वापसी का दावा कर रहे नेताओं को निराशा ही हाथ लगी है. मध्य प्रदेश में शिवराज की लाड़ली बहना और मोदी मैजिक ने तो कांग्रेस के मंसूबे पर पानी फेर दिया. मिजोरम में तो कांग्रेस ने एक सीट जीतकर लाज बचा ली लेकिन तेलंगाना में KCR की हैट्रिक को सत्ता में आने से रोकने में सफल रही.

ग्रैंड ओल्ड पार्टी यूपी में करेगी रणनीति बदलाव

अगर विधानसभा चुनाव की समीक्षा करें तो कांग्रेस ने गंवाया खूब है जबकि बचाया कम है. इन नतीजों के मद्देनजर अब ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अपनी खोयी जमीन हासिल करने के लिए रणनीति में बदलाव करने का फैसला किया है. कांग्रेस ने तय किया है कि अब वह यूपी में ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’ की राह पर आगे बढ़ेगी. इसके लिए पार्टी ने एक महीने लंबे पदयात्रा की प्लानिंग की है. जो हिन्दू प्रतीक चिन्हों से जोड़ेगी.

यूपी कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में खोई हुई जमीन को वापस पाने के लिए यूपी कांग्रेस सहारनपुर में स्थित मां शाकंभरी देवी के मंदिर से दर्शन-पूजन के साथ शुरू होकर सीतापुर के नैमिषारण्य धाम पर समाप्त होगी. यूपी के हर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता इसी तरीके से पदयात्रा निकालेंगे कि उसकी राह में हिंदू धर्म स्थल पड़ें और पार्टी नेता यहां दर्शन-पूजन कर सकें. कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक यात्रा गांवों और शहर को जोड़ेगी.

गांवों और शहरों में जनसंपर्क करेंगे कांग्रेस नेता

यूपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मां शाकंभरी देवी के आशीर्वाद से शुरू होकर नैमिष धाम तक हम एक वास्तविकता के साथ यात्रा का शुभारम्भ कर रहे हैं. इसमें पार्टी के कार्यकर्ता गांवों और शहर में सभी लोगों से जनसंपर्क करेंगे. अजय राइ ने बताया कि पार्टी कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर यात्रा निकलने के लिए सुझाव है. इसके लिए कार्ययोजना बनाई गयी है. उन्होंने बताया कि गांव की पदयात्रा का नाम गांव -गांव, पांव- पांव रखा गया है.जबकि शहर की पदयात्रा का नाम नगर- नहर, डगर-डगर रखा गया है.

नए तरीके से जनआंदोलन शुरू करने की योजना-

अजय  ने कहा कि हम राज्यों में चुनाव जरूर हारे है लेकिन लोकसभा के चुनाव में हम वापसी करेंगे और लोकसभा का चुनाव जीतेंगे. इतना ही ही उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है जिसमें पहली बैठक में सभी के सुझाव से नए तरीके से जनआंदोलन को धार देने की बात कही गयी है.

राहत ! RBI ने फिर नहीं की Repo Rate में कटौती

यूपी में जनाधार वापस पाने की कयावद –

आपको बता दें कि कांग्रेस एक समय यूपी में अपना परचम लहराती थी. लेकिन समय और सत्ता के खेल ने उसे ऐसा नजर अंदाज किया कि अब प्रदेश में कांग्रेस को अपना मूल जनाधार पाने के लिए भी कवायद करनी पड़ रही है. वहीँ, कुछ रणनीति कारों का मानना है कि कांग्रेस में अब कोई वजूद ही नहीं है जिसके चलते लोग उसपर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More