यूपी: मौतों के बीच महोत्सव पर घिरे सीएम योगी
सूबे की सत्ता बदलने के साथ ही महोत्सव का केंद्र भी बदल गया है। समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान मुलायम सिंह यादव के पैतृक गांव सैफई में हर साल महोत्सव की धूम रहती थी। इस बार सैफई में महोत्व की धूम नहीं दिखी, लेकिन योगी सरकार में गोरखपुर में जरूर ऐसा आयोजन हो रहा है। इस बीच गोरखपुर में ही बीते साल 60 से ज्यादा मासूम बच्चों की मौतों और बाराबंकी में जहरीली शराब से मौतों के बीच हो रहे आयोजन पर योगी सरकार घिरती दिख रही है।
also read : अब अगर गायों को आवारा छोड़ा तो खैर नहीं
सरकार पर सीधे तौर पर विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। बता दें कि मुजफ्फरनगर दंगों के कुछ दिन बाद ही सैफई महोत्सव के आयोजन पर बीजेपी ने उस वक्त एसपी पर हमला बोला था।एसपी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि हम जानना चाहते हैं कि सरकार ने गोरखपुर के अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद से क्या किया है? क्या उसने सुविधाएं मुहैया कराईं? सीएम ने अपने ही इलाके में कुछ नहीं किया और इज्जत घरों की पुताई कराने में बिजी हैं ताकि मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके। यही नहीं बाराबंकी में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौतों को लेकर भी अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि ये मौतें कैसे हुईं। उसे अपना चेहरा देखने के लिए आईने के सामने आना ही चाहिए।
दो बॉलिवुड और एक भोजपुरी नाइट का आयोजन
यह पहला मौका है, जब यूपी में सरकार की ओर से गोरखपुर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की वेबसाइट के मुताबिक 11 जनवरी की रात को बॉलिवुड नाइट का आयोजन है, जबकि 12 जनवरी को भोजपुरी नाइट होगी। यही नहीं 13 तारीख को फिर से बॉलिवुड नाइट का आयोजन है, जिसमें तमाम दिग्गज कलाकार परफॉर्मेंस देंगे। महोत्सव का उद्घाटन गवर्नर राम नाईक करेंगे, जबकि शनिवार को सीएम योगी आदित्यानाथ की मौजूदगी में समापन कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम के लिए वेबसाइट और आधिकारिक लोगो भी तैयार कराया गया है।
ये सितारे देंगे अपनी परफॉर्मेंस
राज्य सरकार की ओर से आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव में गुरुवार की शाम को शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे। इसके बाद ‘भोजपुरी नाइट’ में रवि किशन परफॉर्म करेंगे। यही नहीं बॉलिवुड के गायक शान, ललित पंडित, भूमि त्रिवेदी और अनुराधा पौड़वाल अपनी परफॉर्मेंस देंगे। यही नहीं योगी के गृह क्षेत्र कहे जाने वाले गोरखपुर में कॉमिक आर्टिस्ट जिमी मोसेज भी अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
nbt
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)