एक्शन में ‘योगी’ के मंत्री, विकास कार्यों का किया निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को जल निगम द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सीवर निर्माण कार्य वर्षा ऋतु शुरू होने से पहले पूरे किए जाएं। इन कार्यों में समयबद्धता, गुणवत्ता एवं निर्धारित मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।
टंडन ने राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अंर्तगत नगर निगम के इस्माइलगंज प्रथम वार्ड सेक्टर-10 (इंसाफनगर, लोहियानगर व नंदिनी विहार) इंदिरा नगर लगभग 3100 मी तथा सेक्टर-8, मुंशीपुरवा डी-ब्लॉक इंदिरा नगर, मुंशीपुलिया (सूर्या एनक्लेव से स्पेन्सर तिराहा तक) लगभग 1600 मीटर क्षेत्रों में जल निगम द्वारा शुरू किए गए कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे।
Also read : नक्सलियों ने लूटे रिकॉर्ड तोड़ हथियार
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन इलाकों में सीवर पड़ने के साथ-साथ कनेक्टटिंग चेम्बर भी बनाए जाएं। निरीक्षण के दौरान विद्युत पोल पर दिन में लाइट जलने पर मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जल निगम के महाप्रबंधक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।