UP By-Election 2024: उपचुनाव की तारीख का ऐलान, मिल्कीपुर सीट पर नहीं होगा चुनाव…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव का आज ऐलान हो गया है. मंगलवार को चुनाव आयोग ऐलान करते हुए मतदान के लिए 13 नवंबर की तारीख फाइनल की है. जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर आएंगे. तारीख का ऐलान होने के साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा के साथ ही समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी ने कमर कस ली है.
यूपी के इन सीटों पर होंगे चुनाव…
उत्तर प्रदेश में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इसमें कानपुर की सीसामऊ सीट को छोड़कर अन्य सभी सीटें विधायकों के सांसद बन जाने की वजह से खाली हुई हैं. सीसामऊ से इरफान सोलंकी के सजायाफ्ता हो जाने की वजह से सीट पर उपचुनाव हो रहा है. अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है.
मिल्कीपुर पर कोई ऐलान नहीं…
मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग की तरफ से उपचुनाव की कोई सूचना नहीं दी गई है. अयोध्या की फैजाबाद लोकसभा सीट से चुनावी जीत दर्ज कर समाजवादी पार्टी ने बड़ा उलटफेर कर दिया था. 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या सीट पर भाजपा की हार ने सपा को हमले का मौका दिया. सपा ने यहां से दलित नेता अवधेश प्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा था. फैजाबाद लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट से यूपी चुनाव 2022 में विधायक चुने गए थे. अब समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव के लिए अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है.
ALSO READ : काशी के विद्वानों का मत, 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावली
सपा से अवधेश प्रसाद बने हैं सांसद…
बता दें कि लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने फ़ैजाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के मिल्कीपुर से विधायक अवधेश प्रसाद को यहां से टिकट दिया था. वहीं उनकी जीत के बाद भाजपा की काफी आलोचना हुई थी. इसके बाद भाजपा ने उपचुनाव के लिए मिल्कीपुर में अपनी नजरें गड़ा ली है.
यूपी से 9 विधायक बने सांसद…
गौरतलब है कि इस बार यूपी से सांसद बने 9 विधायकों ने 10 से 14 जून के बीच इस्तीफा दिया था. इस हिसाब से 14 दिसंबर के पहले ये सीटें भरी जानी चाहिए, लेकिन इरफान सोलंकी की सीसामऊ सीट 7 जून को ही रिक्त घोषित की गई थी. इसलिए, यह 7 दिसंबर के पहले भरी जानी है. इसलिए नवंबर में चुनाव करवाने पड़े.