UP Budget 2024: आज योगी सरकार विधानसभा में पेश करेगी यूपी का बजट
गरीब, युवा और वंचितों को समर्पित होगा योगी बजट
UP Budget 2024: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेगी. इस बजट को लेकर राज्य के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना का कहना है कि, यह बजट राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर का बनाने का मजबूत आधार देगा. वहीं आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक देश को विकसित देश बनाने के लक्ष्य पर आधारित है.
बजट में हो सकता है इतने प्रतिशत का इजाफा
2023 में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6.9 लाख करोड़ रूपये का बजट पेश किया था. इस समय इसमें लगभग 15 % का इजाफा हो सकता है, इस बार बजट 7.60 लाख करोड़ रूपये से अधिक होगा. मुख्यमंत्री योगी ने बजट पेश होने से पहले सोमवार सुबह अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक भी बुलाई है, इसमें कैबिनेट बजट प्रस्ताव को मान्यता देगा। इसके बाद सदन में बजट प्रस्तुत किया जाएगा.
विकास की मुख्यधारी को लाने वाला होगा बजट
इसके साथ ही सुरेश खन्ना ने कहा है कि, यह बजट राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर का बनाने का मजबूत आधार बनेगा, यह बजट प्रदेश के समग्र विकास, आधारभूत ढांचे के पुनर्निर्माण और गरीब, वंचित, युवा और किसानों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए समर्पित होगा. उनका कहना था कि यह बजट प्रदेश की पुरानी सांस्कृतिक गरिमा की पुनर्स्थापना और विकास के सभी नवीनतम मानकों पर चलने का एक दस्तावेज है.
इस बजट में किसानों, युवा और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. लोकसभा चुनावों से ठीक पहले, राज्य सरकार नई तकनीक और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकती है. इसके अलावा, युवा टैबलेट और स्मार्टफोन कार्यक्रमों का बजट घोषित किया जाएगा. 2020 से 2025 तक, सरकार 40 लाख से अधिक युवा लोगों को स्मार्ट फोन और टैबलेट देने के लिए धन दे सकती है.
धार्मिक स्थलों के विकास के लिए होगी ये घोषणाएं
2025 में प्रयागराज में कुंभ होना है, कुंभ की तैयारियों के लिए 5000 करोड़ रूपये से अधिक का बजट आवंटित किया जा सकता है. इसके अलावा, अयोध्या, काशी, मीरजापुर और मथुरा जैसे अन्य धार्मिक स्थानों को विकसित करने के लिए भी कई योजनाएं घोषित की जा सकती हैं. सरकार कोशिश करेगी कि इन शहरों में श्रृद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधाएं मिलें। इन शहरों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए नई सड़कें बनाई जा सकती हैं.
Also Read: Horoscope 5 February 2024: तुला, मेष समेत इन राशियों को मिलेगा मंगल गोचर का लाभ
बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने संबोधन में कही थी ये बातें
आज यानी सोमवार को वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा में बजट पेश करने वाले हैं. इससे पहले विधानसभा बजट सत्र के शुरू होने पर यूपी विधान मंडल के दोनों सदनों के संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन ने बीते शुक्रवार को कहा था कि, “सुशासन मेरी सरकार का प्रमुख ध्येय है. ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के मंत्र को अपनाते हुए बिना भेदभाव सभी वर्गों विशेष रूप से गरीबों, किसानों, महिलाओं तथा युवाओं के उन्नयन के लिए सरकार प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रही है.”