यूपी बोर्ड के परिणाम की आस लगाए बैठे 10 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं के इंतजार घड़ी जल्द खत्म होने वाली है. आगामी 15 जून तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परिणाम जारी होने की संभावना है. यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम से जुड़ी कोई भी घोषणा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर की जाएगी. बता दें विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 24 मार्च से 20 अप्रैल के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UP Board ) की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में मेरठ क्षेत्र के 10,32,972 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से हाईस्कूल के 558,660 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 474,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आगरा, अलीगढ़, मेरठ और सहारनपुर मंडलों के 17 जिलों के परीक्षार्थी हैं.
यहां देखें जिलेवार परीक्षार्थियों की संख्या
बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का कार्य पहले ही संपन्न हो चुका है. अब परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है.