UP: BJP ने तय किए उम्मीदवार, सहयोगी दलों को दी ये सीटें…

0

Lucknow: लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के लिए कल दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी मुख्यालय में हुई. जिसमें पीएम मोदी समेत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत कमेटी कई सभी लोग शामिल हुए. बैठक में अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप दिया गया.

यूपी के यह नेता रहे मौजूद-

आपको बता दें कि दिल्ली में कल हुई बैठक में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक के अलावा प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रभारी वीडी पांडा भी मौजूद रहे. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में यूपी की 55-60 सीटों पर निर्णय हो गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से ही इलेक्शन लड़ेंगे.

सहयोगी दलों को दी गई यह सीटें

गौरतलब है कि सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बार भाजपा प्रदेश में मिशन 80 के तहत कामकर ही है और उसका लक्ष है कि प्रदेश की सभी 80 सीटों में जीत दर्ज करें उसने सहयोगी दलों को उनके ही क्षेत्र में सीटें दी है. जानकारी के मुताबिक, आरएलडी के लिए 2 लोकसभा सीटें, अपना दल के लिए 2 लोकसभा सीटें, सुभासपा और निषाद पार्टी के लिए 1-1 लोकसभा सीटें बीजेपी ने दी है.

इन सीटों पर सहयोगी दलों की दावेदारी-

सूत्रों से कहा जा रहा है कि यूपी में सहयोगी दलों के लिए भाजपा ने 6 सीटें दी है.निषाद पार्टी को संत कबीर नगर लोकसभा सीट,अपना दल को मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज, RLD को बिजनौर और बागपत जबकि राजभर की पार्टी को घोषी सीट ऑफर की गई है.

Loksabha 2024: आज जारी हो सकती है भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची

दूसरे दलों से आए नेताओं को यहाँ से मौका

कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले दूसरे दलों से आए नेताओं को भाजपा लोकसभा का टिकट दी सकती है, कहा जा रहा है कि हाल ही में BSP से भाजपा में शामिल हुए रितेश पांडेय को आंबेडकर नगर, समाजवादी पार्टी के नेता मनोज पांडेय को रायबरेली, आशुतोष मौर्या को बदायूं, श्रावस्ती से BSP नेता राम शिरोमणि और लालगंज से संगीता आजाद जो हाल ही में बसपा से बीजेपी में शामिल हुई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More