Loksabha 2024: आज जारी हो सकती है भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची

पीएम संग केंद्रीय चुनाव समिति की हुई मैराथन बैठक

0

नई दिल्ली: देश में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA CHUNAV )  में उम्मीदवारों के चयन के लिए देर रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में फैसला हुआ है. बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP NADDA )की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( NARENDRA MODI ) भी शामिल रहे. बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आज शाम तक भाजपा BHAJPA )  की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.

बैठक में ये नेता हुए शामिल

बताया जा रहा है कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति में पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा, इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, के लक्ष्मण. इकबाल सिंह लालपुरा सहित केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहें.

कई राज्यों के मुख्यमंत्री रहे मौजूद-

बताया जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. बैठक में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वसुंधरा राजे सिंधिया के अलावा बीजेपी शासित राज्यों के उपमुख्यमंत्री और विभिन्न राज्यों के प्रभारी, सह चुनाव प्रभारी, प्रदेश कोर कमेटी के महत्वपूर्ण नेता भी पार्टी मुख्यालय में मौजूद रहे.

मार्च में होगा योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, ये विधायक बनेंगें मंत्री…

पहली सूची में इन दिग्गजों को मौका

सूत्रों से जानकारी मिली थी कि बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित 40 हाई प्रोफाइल नेताओं के नामों की घोषणा हो सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More