यूपी ATS ने ISIS की बड़ी साजिश की नाकाम

0

यूपी ATS ने 5 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन में ISIS के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े 4 संदिग्ध आतंकियों को अरेस्ट किया है। इन पर बड़े आतंकी हमले की साजिश का आरोप है। वहीं, 6 और लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। आज सुबह महाराष्ट्र, जालंधर, बिहार, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में छापा मारा गया। एक अफसर के मुताबिक, दिल्ली स्पेशल सेल, यूपी और महाराष्ट्र ATS के अलावा आंध्र प्रदेश, पंजाब और बिहार की पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया।

खुरासान मॉड्यूल के 4 आतंकी गिरफ्तार

यूपी ATS आईजी असीम अरुण ने कहा कि  “इन लोगों को आतंकी साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ये लोग ISIS के खुरासान मॉड्यूल से जुड़े थे और देश में बड़े आतंकी हमले करने की साजिश कर रहे थे। बिजनौर से मुफ्ती फैजान और तनवीर को अरेस्ट किया गया। बिजनौर के रहने वाले नाजिम शमशाद अहमद को मुंबई से अरेस्ट किए गया है। मुज्जमिल नाम के एक आतंकी को जालंधर से पकड़ा गया।” 6 और आरोपियों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। अरेस्ट किए गए 4 आरोपियों को नोएडा कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां उन्हें लखनऊ ले जाने के लिए यूपी ATS उनकी ट्रांजिट रिमांड की डिमांड करेगी।”

आतंकियों के पास से ISIS से जुड़े दस्तावेज बरामद

3 संदिग्ध आतंकियों के पास से ISIS से जुड़े अहम दस्तावेज मिले हैं। ये सभी एक-दूसरे के साथ इंटरनेट के जरिए संपर्क करते थे। इस पूरे ऑपरेशन में सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसियों का अहम रोल रहा है। ATS ने लखनऊ में हुए एनकाउंटर के दौरान कुछ अहम डॉक्युमेंट बरामद किए थे। इस ऑपरेशन में खुरासान मॉड्यूल का टेररिस्ट मारा गया था। इसके बाद पांचों राज्यों में जांच का दायरा फैल गया।

कुछ बड़ा करने की फिराक में थे आतंकी

यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर दलजीत चौधरी ने लखनऊ में कहा, “ATS को इन्फॉर्मेशन मिली कि ISIS यूपी, मुंबई, पंजाब और बिहार में अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है। इन इलाकों के कुछ युवाओं ने आतंकी संगठन ज्वाइन किए हैं। अरेस्ट किए गए संदिग्धों की उम्र भी 18 से 25 साल के बीच है और वो अलग-अलग जगहों पर रह रहे थे। इंटरनेट पर मौजूद सामग्री का उन पर काफी प्रभाव पड़ा है। जांच से पता चलता है कि एक शख्स ग्रुप को फाइनेंस करना चाहता था और ये सभी लगातार एक-दूसरे के संपर्क में थे। ये जल्द ही कुछ बड़े हमले करने की फिराक में थे।

बिजनौर से अरेस्ट संदिग्धों के पास से मैप बरामद

ये लोग सेल्फ मोटिवेटेड हैं, किसी ग्रुप से इन्हें मदद नहीं मिली है। बिजनौर से अरेस्ट किए गए तीन लोगों के पास से मैप मिला है। साथ ही एक डायरी भी मिली है, जिसमें साजिश से जुड़े लोगों के नाम हैं।

7 मार्च को 7 आतंकी गिरफ्तार हुए थे

इससे पहले  7 मार्च की सुबह एमपी के शाजापुर में भोपाल-पैसेंजर ट्रेन में IED ब्लास्ट हुआ था। इसमें 10 लोग जख्मी हुए थे। ब्लास्ट के बाद दोपहर को एमपी पुलिस ने पिपरिया के एक टोल नाके से बस रोककर चार सस्पेक्ट पकड़े। इनकी गिरफ्तारी के बाद यूपी एटीएस ने कानपुर से दो और इटावा से एक संदिग्ध को अरेस्ट किया था।

लखनऊ में हुआ था आतंकी सैफुल्लाह का एनकाउंटर

इन संदिग्धों से मिली इन्फॉर्मेशन और इंटेलिजेंस इनपुट के बाद यूपी एटीएस ने लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में संदिग्ध आतंकी सैफुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई की थी। यह एक घर में छुपा हुआ था। एटीएस ने पहले सैफुल्लाह को सरेंडर करने के लिए कहा था। बाद में 11 घंटे चले एनकाउंटर के बाद उसे मार गिराया गया। उसके पास से 8 रिवॉल्वर, 650 कारतूस, कई बम और रेलवे का मैप मिला था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More