IPL 2025 : IPL 2025 का सीजन धीरे- धीरे आगे बढ़ रहा है वहीँ, इस बार के IPL सीजन में बल्लेबाजी आक्रामक को देखते हुए SRH को सबसे खतरनाक मन जा रहा है लेकिन इन सब की गर्डर तोड़ने में अहम् भूमिका निभाई है इस IPL में अनसोल्ड रहने वाले गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने. इसी के साथ LSG ने आईपीएल सीजन 2025 की पहली जीत दर्ज की.
‘लॉर्ड’ के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर
बता दें कि IPL में शार्दुल ठाकुर को “लार्ड” के नाम से जाना जाता है. कल खेले गए मुकाबले में SRH की बैटिंग लाइनअप के दो खतरनाक बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (6) ओर ईशान किशन (0) को इकाई के अंकों में समेट दिया. उन्होंने 34 रन देकर कुल 4 विकेट अपने नाम किए.वहीं शार्दुल ने इस दौरान आईपीएल में अपना विकेट का शतक (100 विकेट) भी पूरा किया इसी के साथ अब उनके नाम पर्पल कैप भी हो गया है.
पूरन की तूफानी पारी…
बता दें किइस जीत में ठाकुर के बाद टीम के लिए बची हुई कसर पूरन ने पूरी कर दी. उन्होंने इस IPL की सबसे तेज फिफ्टी अपने नाम दर्ज की. पूरन ने 18 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी फिफ्टी बनाई.
ALSO READ: BPSC Re Exam: छात्रों को झटका ! कोर्ट ने ख़ारिज की री एग्जाम याचिका
IPL 2025 में अनसोल्ड रहे ठाकुर…
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ठाकुर अनसोल्ड रहे थे.शार्दुल ने दिल्ली के खिलाफ इस आईपीएल सीजन के पहले मुकाबले में भी 2 ओवर्स में 19 रन देकर 2 विकेट झटके थे. शार्दुल ठाकुर ने साल 2015 में पंजाब किंग्स के साथ IPL डेब्यू किया था. तब से अब तक उन्होंने 97 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 100 विकेट लेने के अलावा 307 रन बनाए हैं.
ALSO READ: यशवंत वर्मा की घर वापसी…सरकार ने दी मंजूरी…
घायलों के बीच का शेर…
बता दने कि इस IPL में लखनऊ के ज्यादातर गेंदबाज चोट से जूझ रहे है जिनकी वजह से ठाकुर को मौका मिला और वह घायलों के बीच से निकलकर एक शेर की तरह दहाड़ मार रहा है. लसग की आवेशखं, मोहसिन खान और मयंक यादव चोट की चलते टीम से बाहर है.