कश्मीर पर UN की बैठक को लेकर बेफिक्र है भारत
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा हटाने के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को यहां बैठक करने जा रही है। पाकिस्तान ने इस मुद्दे को लेकर विश्व निकाय को पत्र लिखा था जिसके बाद यह बैठक हो रही है।
ये है भारत की बेफिक्री की वजह-
इस बैठक को लेकर पाकिस्तान बेहद उत्साहित और आशान्वित है तो भारत इसे बहुत तवज्जों देता नहीं दिख रहा है। भारत की बेफिक्री का कारण यह है कि हाल के वर्षों में इस तरह की अनौपचारिक चर्चा का चलन बढ़ गया। इनमें सुरक्षा परिषद के सदस्य बंद कमरे में बातचीत करते है और इनकी कोई जानकारी बाहर नहीं आती है।
भारत की बेफ्रिकी की एक अन्य कारण यह भी है कि इस मीटिंग में भारत की ओर से रूस, फ्रांस और कई अन्य देश पाक-चीन को पटखनी देने को तैयार है।
बंद कमरे में विचार-विमर्श-
पाकिस्तान के करीबी सहयोगी चीन ने परिषद में बंद कमरे में विचार-विमर्श करने के लिए कहा था। इस मामले पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा परिषद की बैठक भारतीय समयानुसार रात साढ़े सात बजे होगी।
संयुक्त राष्ट्र के एक राजनयिक ने बताया था कि चीन ने सुरक्षा परिषद की कार्यसूची में शामिल भारत पाकिस्तान प्रश्न पर बंद कमरे में विचार-विमर्श करने के लिए कहा था।
राजनयिक ने कहा, ‘यह अनुरोध सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष को पाकिस्तान के पत्र के संदर्भ में था।’
परिषद की कार्यावलि में कहा गया है ‘भारत/पाकिस्तान पर सुरक्षा परिषद का विचार विमर्श (बंद कमरे में) रात साढ़े सात बजे (भारतीय समयानुसार ) सूचीबद्ध है।’
सार्वजनिक नहीं होता ब्यौरा-
उल्लेखनीय है कि बंद कमरे में बैठकों का ब्यौरा सार्वजनिक नहीं होता और इसमें बयानों का शब्दश: रिकॉर्ड नहीं रखा जाता। विचार-विमर्श सुरक्षा परिषद के सदस्यों की अनौपचारिक बैठकें होती हैं।
यह भी पढ़ें: बकरीद के दिन कश्मीर में क्या कर रहे थे अजित डोभाल?
यह भी पढ़ें: 370 के समर्थन में मुकेश अंबानी, जल्द करेंगे JK और लद्दाख के लिए बड़ा ऐलान