उन्नाव रेप पीड़िता एक्सीडेंट केस : आरोपी सेंगर को दिल्ली ले जाएगी CBI

0

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बहुचर्चित रेप और हत्याकांड मामले में एक ओर जहां भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें रायबरेली में अपने चाचा से मिलने जा रही रेप पीड़िता के भीषण एक्सीडेंट के बाद बढ़ गयी हैं।

वहीं, दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने भी मामले में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। जिसके तहत बीते शुक्रवार को सीबीआई ने एक्सीडेंट मामले की जांच के लिए पुलिस अफसरों की टीम का गठन किया था।

दिल्ली सीबीआई की एक फॉरेंसिक टीम रायबरेली में पहले से ही मामले की जांच कर रही थी। जिसके तहत शनिवार को सीबीआई की एक टीम जांच के लिए उन्नाव पहुंच थी।

सीबीआई की एक टीम सूबे के सीतापुर जिले की जेल में भी पहुंची थी जहां विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत जिला प्रशासन से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की थी।

इसी क्रम में रविवार को सीबीआई की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसी बीच रविवार को सीबीआई की टीम फिर से सीतापुर की जिला जेल पहुंची है।

आरोपी विधायक को दिल्ली ले जाएगी सीबीआई-

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम रविवार को एक बार फिर सीतापुर जेल पहुंची थी जहां आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से सीबीआई की पूछताछ जारी है।

गौरतलब है कि शनिवार को भी सीबीआई की टीम ने करीब छह घंटे तक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ की गयी थी। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सीबीआई की टीम आरोपी भाजपा विधायक को दिल्ली लेकर जाएगी।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम कुलदीप सिंह सेंगर को रविवार की देर शाम दिल्ली लेकर जाएगी। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम कुलदीप सिंह सेंगर को तीस हजारी कोर्ट में पेश करेगी।

ज्ञात हो कि, उन्नाव रेप और एक्सीडेंट कांड के सभी मामले दिल्ली स्थित तीस हजारी कोर्ट में ट्रांसफर कर दिए गये हैं।

यह भी पढ़ें: 10 अगस्त को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, नए अध्यक्ष पर फैसले की उम्मीद

यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड के आरोपी कुलदीप सेंगर के कई ठिकानों पर CBI का छापा

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More