धरने पर बैठा उन्नाव रेप कांड की पीड़िता का परिवार
उत्तर प्रदेश की सियासत में गरमा गई है। उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे के बाद आज उसका परिवार लखनऊ के ट्रामा सेंटर पर धरने पर बैठ गया है। पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं परिजन जेल में बंद चाचा की पैरोल की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं।
धरने पर बैठा पीड़िता परिवार
मिली जानकारी के मताबिक परिवार जेल में बंद चाचा महेश के मुकदमा वापस लेने और पैरोल पर बाहर लाने की मांग पर अड़ा हुआ है। उनका कहना है कि मांग न पूरी होने तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। धरने की सूचना मिलते ही मौके पर ट्रामा प्रशासन के साथ पुलिस अधिकारी परिवार को मनाने में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें: उन्नाव रेप कांड के आरोपियों को मिल रहा बीजेपी का संरक्षण-मायावती
यह था पूरा मामला
गौरतलब है कि बीते दिन रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज थाने के अंतर्गत रायबरेली जेल में बंद परिजन से मिलकर लौटते समय उन्नाव रेप पीड़िता की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि पीड़िता समेत उनके अधिवक्ता की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जहां डॉक्टरों का कहना है कि पिछले आठ-दस घंटों में घायलों पर कोई सुधार विशेष नहीं हुआ है। दोनों का इलाज वेंटिलेटर में चल रहा है।