उन्नाव: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में बड़ा धमाका, खाली कराए जा रहे कई गांव

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया है. दरअसल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में तेज धमाका हो गया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. टैंक फटने की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंच गई है। ये मामला उन्नाव के दही चौकी का बताया जा रहा है।

क्या है मामला:

उन्नाव में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ है. कोतवाली उन्नाव के दही चौकी क्षेत्र में स्थित हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम प्‍लांट का एक टैंक गुरुवार को तेज धमाके के बाद फट गया है. इस हादसे के बाद इलाके में भगदड़ मच गई. हादसे की जानकारी पाकर दमकल की कई गाडि़यां मौके पर पहुंच गई हैं. दमकलकर्मी स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस और प्रशासन किसी भी अनहोनी से बचने के लिए आसपास के गांवों को खाली करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : नीतीश सरकार पर भड़की बॉलीवुड अभिनेत्रियां, कहा- ‘मिले कर्मों की सजा’

बताया जा रहा है कि हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम प्‍लांट के टैंक का वाल्‍व लीक होने के कारण तेज धमाके के साथ यह हादसा हुआ है. हादसे की सूचना पर मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं.

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)