उन्नाव मामले पर SC का बड़ा फैसला- पीड़िता को 24 घंटे में मिले 25 लाख मुआवजा
उन्नाव दुष्कर्म मामले में उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को 7 दिनों में हादसे की जांच पूरी करने के लिए कहा है। उन्नाव कांड से जुड़े सारे केसों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया।
गुरुवार को अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश जारी किये हैं। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को मुआवजे के साथ CRPF की सुरक्षा भी प्रदान करने का आदेश दे दिया है।
25 लाख का मुआवजा दे सरकार-
सुप्रीम कोर्ट ने मामले में पीड़िता को 25 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। अदालत ने सरकार को आदेश दिया है कि कल ही मुआवजे की राशि पीड़िता को दी जाये।
इसके साथ ही पीड़िता की मां, भाई और बहन आदि को सुरक्षा दी जाएगी जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने CRPF को आदेश जारी किया है।
गौरतलब है कि यूपी पुलिस की विफलता के बाद अब CRPF पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा करेगी।
उच्च न्यायलय ने सुनाये सुप्रीम फैसले-
उन्नाव दुष्कर्म मामले में उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को साफ किया कि एक जज की अदालत में सभी मामलों की सुनवाई होगी।
कोर्ट ने कहा कि एक्सीडेंट की जांच एक हफ्ते में पूरी हो। अगर जरूरत हो तो जांच अधिकारी एक और हफ्ते का समय मांग सकते हैं।
उन्नाव मामले पर सुप्रीम कोर्ट में दोबारा सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि मुकदमा शुरू करने के बाद 45 दिन में ट्रायल पूरा करें। आरोपी चाहें तो इस आदेश पर आपत्ति या सुधार के लिए हमारे पास आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: उन्नाव रेप केस दिल्ली ट्रांसफर, CJI का आदेश – सात दिन में पूरी कीजिए तफ्तीश
यह भी पढ़ें: उन्नाव मामले पर बोले डिप्टी सीएम – होगा घटना का पूरा खुलासा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)