अनलॉक-4 : स्कूल-कॉलेज खुले या बंद ? सरकारी आदेश में कही गई ये जरूरी बात…

school unlock

अनलॉक-4 में भी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे, जबकि कंटेनमेंट जोन से बाहर कक्षा 9 से 12 के छात्र स्वेच्छा से शिक्षकों से गाइडेंस लेने के लिए अपने स्कूल जा स्कते हैं। गृह मंत्रालय की गाइडलाइन में यह जानकारी दी गई।

छात्र ऐसा अभिभावक की लिखित सहमति से कर सकते हैं।

गृह मंत्रालय ने अपनी गाइडलाइन में यह भी कहा, “पीएचडी जैसे रिसर्च स्कॉलर्स और प्रयोगशालाओं की जरूरत वाले तकनीकी या व्यावसायिक कार्यक्रमों के परास्नातक छात्रों को भी इजाजत दी जा सकती है। लेकिन इसकी इजाजत उच्च शिक्षा विभाग के गृह मंत्रालय के साथ संपर्क के बाद ही दी जाएगी। साथ ही राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 के मामलों को देखते हुए भी यह निर्णय लिया जाएगा।”

वहीं कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 सितंबर तक सख्ती से लागू रहेगा।

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते देश बंदी को अब अनलॉक के तहत खोला जा रहा है। अनलॉक 4 पहले के तीन चरणों से ज्यादा लचीला है।

यह भी पढ़ें: अनलॉक-4 : जल्द शुरू होगी मेट्रो, ये होंगे नए नियम…

यह भी पढ़ें: बिहार में 6 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, जानिए नए नियम

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)