अनलॉक 3.0 में आज से खुले जिम, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मानने होंगे ये नियम
देश में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत आज से जिम और योग संस्थान खुल रहे हैंं। हालांकि कुछ नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि, स्पा, स्टीम बॉथ और स्वीमिंग पूल पहले की तरह ही बंद रहेंगे। इन निर्देशों के मुताबिक जो योग संस्थान और जिम खोले जा रहे हैं वहां सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखा जाना है। मशीनों और अन्य चीजों को पर्याप्त दूरी पर रखा जना है।
परिसर में आने और जाने के अलग-अलग रास्तों का इस्तेमाल और क्यू मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल के साथ कम से कम 6 फुट की दूरी का ध्यान रखना जरुरी है। भुगतान के लिए बिना संपर्क वाली प्रणाली, सभी एसी के तापमान 24-30 डिग्री के बीच, ताजी हवा आने के लिए व्यवस्था और फिटनेस रूम और क्लास के सेशन के दौरान 15-30 मिनट का अंतराल होना चाहिए जरुरी है। हालांकि कंटेंमेंट जोन में आने वाले योग संस्थान और जिम बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: अनलॉक-3: यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, जानें क्या खुलेगा और क्या नहीं
यह भी पढ़ें: अनलॉक में झटका : महंगे हुए पेट्रोल-डीजल
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)