बिहार : अब 60 साल से ज्यादा उम्र वालों को मिलेगी पेंशन
बिहार 60 साल और उसके ऊपर की उम्र के सभी बुजुर्गों को पेंशन देने वाला पहला राज्य बन गया है। बिहार सरकार ने यूनिवर्सल ओल्ड ऐज स्कीम लांच की है। इस स्कीम के तहत 60 साल और उसके ऊपर के सभी बुजुर्गों को 400 रुपये प्रतिमाह पेंशन मिलेगी।
इस स्कीम का लाभ सभी जातियों और हर एक वर्ग के उस बुजुर्ग को मिलेगा जिसे अब तक केंद्र या राज्य सरकार की ओर से कोई पेंशन नहीं मिलती है। बता दें कि अन्य राज्यों में वृद्धावस्था पेंशन केवल बीपीएल परिवारों, एससी/एसटी, विधवा महिलाओं और विकलांगों को मिलता है।
हालांकि बिहार में हर एक पुरुष या महिला जिसकी उम्र 60 या उससे ऊपर है और राज्य सरकार या केंद्र सरकार से अब तक पेंशन नहीं मिलती है तो वे मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत पेंशन के हकदार होंगे।
सरकार ने राज्य विधानसभा में फरवरी में योजना की घोषणा की थी और बाद में राज्य मंत्रिमंडल ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए यूनिवर्सल ओल्ड ऐज स्कीम के भुगतान के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 384 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की थी।
यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश को ‘शर्मिंदा’ नहीं करना चाहते अजय आलोक!
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का नया फरमान- बंगाल में रहने के लिए बांग्ला बोलना ज़रूरी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)